
मुख्यमंत्री और प्रधानमंत्री आवास लाभार्थियों को आवास की सौंपी चाबी
सवाददाता /सुधीर कुमार मिश्रा
पहला /सीतापुर- मुख्यमंत्री आवास और प्रधानमंत्री आवास लाभार्थियों को पहला ब्लॉक सभागार में आयोजित भव्य कार्यक्रम में ब्लॉक प्रमुख पहला प्रतिनिधि उपेंद्र यादव द्वारा सौ आवासों की चाबी देकर लाभार्थियों को सौंपी गई।
ज्ञात हो की भाजपा की केंद्र व प्रदेश सरकार के द्वारा आमजन के हित में तमाम जनकल्याणकारी योजनाएं चलाई जा रही हैं। सरकार की योजनाओं का लाभ सीधे लाभार्थियों के बैंक खाते के माध्यम से उन तक पहुंचाया जा रहा है। सरकार के द्वारा बड़ी संख्या में गरीब परिवारों को आवास योजना का लाभ दिया गया है। कभी झोपड़ी में रहने वाले परिवार अब पक्के घर में रहने लगे हैं। सरकार की योजनाओं के लाभ से गरीब परिवार खुशहाल हुए हैं।
इस अवसर पर ब्लॉक प्रमुख उपेंद्र यादव संतोष कुमार मंडल अध्यक्ष सपा शैलेंद्र यादव प्रधान प्रतिनिधि सरैया कादीपुर समेत काफी संख्या में लोग मौजूद रहे।