
सम्पूर्ण समाधान दिवस हुआ सम्पन्न
संवाददाता दिलीप त्रिपाठी
महमूदाबाद(सीतापुर)
शनिवार को तहसील महमूदाबाद के मीटिंग हाल में मुख्य विकास अधिकारी अक्षत वर्मा की अध्यक्षता में सम्पूर्ण समाधान दिवस का आयोजन किया गया। मुख्य विकास अधिकारी ने आये हुये शिकायतकर्ताओं को एक-एक करके सुना एवं जनता की शिकायतों एवं समस्याओं को समयान्तर्गत गुणवत्तापूर्ण निस्तारण सुनिश्चित करने के निर्देश दिए सम्पूर्ण समाधान दिवस में कुल 142 शिकायतों में से 08 का निस्तारण मौके पर ही कर दिया गया
समपूर्ण समाधान दिवस में डी एफ ओ बृजमोहन शुक्ला, उपजिलाधिकारी मिथलेश कुमार त्रिपाठी, क्षेत्राधिकारी रवि शंकर प्रसाद बी एस ए अजीत कुमार तहसीलदार मनीष कुमार, बी ई ओ उदयमणि पटेल ई ओ शैलेंद्र कुमार दूबे,वन रेंजर विक्रम जीत सिंह सहित जिला व तहसील स्तरीय अधिकारी उपस्थित रहे।