
वन विभाग की मिली भगत से कट रहे हरे भरे पेड़
संवाददाता दिलीप त्रिपाठी
महमूदाबाद सीतापुर क्षेत्ररामपुर मथुरा ग्राम ग्वाहडीह में अनिल व रोहित नाम के लोगों ने जामुन,शीशम,गुलर के प्रति बंधित पेड़ काटे गए मौके पर वन रेंज महमूदाबाद को रेंजर एवं वन दरोगा संतोष कुमार वर्मा को सूचित किया गया तो रेंजर एवं वन दरोगा की मिलीभगत से ट्रैक्टर ट्रेलर मौके से हटवा दिया गया बेशकीमती लकड़ी को चंद पैसों का जुर्माना करके लकड़ी को छोड़ने के फिराक में लगे वनरक्षक अधिकारी
सरकार चला रही है वृक्ष लगाओ अभियान महमूदाबाद के रेंजर एवं वन दरोगा संतोष कुमार वर्मा चला रहे हैं हरे भरे पेड़ कटाओ अभियान