
*एस.पी. ग्रामीण में फीता काटकर थाना तेजी बाजार का किया उद्घाटन*
महराजगंज /जौनपुर /अरुण कुमार दूबे
थाना तेजी बाजार का एसपी ग्रामीण शैलेंद्र कुमार सिंह ने 29 वा थाना के रूप में फीता काटकर उद्घाटन किया यह थाना तेजी बाजार चौकी से 100 मीटर पूरब दिशा में दाहिने पटरी पर स्थित किया गया है एसपी ग्रामीण शैलेंद्र कुमार सिंह पत्रकारों से वार्ता में बताया कि यह जिले का 29 वां थाना है जिसमें 92 गांव जोड़े गए हैं और आपराधिक दृष्टि से इस थाने को बनाना अति आवश्यक था क्योंकि यहां से थाना महाराजगंज लगभग 9 किलोमीटर दूर पर स्थित है जिससे लोगों को परेशानी होती थी लेकिन तेजी बाजार थाने का उद्घाटन होने से लोगों की परेशानी सब दूर हो गई क्यों कि अब दूर नहीं जाना पड़ेगा क्षेत्राधिकारी शुभम तोदी भी साथ मे उपस्थित रहे जबकि स्थाई थाना बनाने के लिए मरगूपुर में जमीन चिन्हित किया गया है कागजी व कानूनी प्रक्रिया पूर्ण हो जाने के बाद निर्माण कार्य प्रारंभ कर दिया जाएगा तेजी बाजार थाने के दूसरे थानाध्यक्ष संतोष कुमार पाठक ने थाने के बरामदे में हवन पूजन किया इस मौके पर तेजी बाजार थानाध्यक्ष संतोष कुमार पाठक महाराजगंज थाना अध्यक्ष शैलेंद्र कुमार पांडे बक्सा थाना अध्यक्ष त्रिवेणी सिंह बदलापुर प्रभारी योगेंद्र सिंह डायल 112 एसआई रामनरेश एसआई राजीव मल चौकी प्रभारी राजीव मल हेड कांस्टेबल व सिपाही दिनेश यादव, विजय यादव, श्याम सिंह, एजाज अली सहित सभी सिपाही गण उपस्थित रहे ग्रामीणों में कमलाकर मिश्र पूर्व प्रधान, उमेश सिंह ,जगदीश उपाध्याय प्रधान, राहुल मिश्र प्रधान, धर्मराज मिश्र, भारत यादव, राम सागर तिवारी, आशीष सिंह, आकाश पांडे, आलोक मिश्र, विजय दुबे, राजेंद्र सिंह, संदीप गुप्ता,अमित पाण्डेय, राजकमल मिश्र, सत्यनारायण गुप्ता सहित सैकड़ों ग्रामीण उपस्थित रहे।