
आगरा: रविवार सुबह आगरा कैंट स्टेशन का नजारा कुछ जुदा नजर आया। सैकड़ों स्वयंसेवक हाथों में झाडू, पोंछा आदि लेकर आगरा कैंट स्टेशन पर जुटे और रेलवे स्टेशन के सभी छह प्लेटफार्म से लेकर, पार्सल, पार्किंग और उसके आसपास के सारे क्षेत्र पर सघन स्वच्छता अभियान चलाया।सफाई करने वालों में कोई इंजीनियरियर था, तो कोई चिकित्सक और कोई सीए, लेकिन सभी ने गांधी जयंती पर आगरा में सामाजिक स्वच्छता का संदेश देते हुए इस आयोजन को किया। यह सभी स्वयंसेवक निरंकारी मिशन से जुड़े थे।
इस स्वच्छता अभियान को गांधी जयंती पर निरंकारी मिशन की गुरुमाता सुदीक्षा जी महाराज के आह्वान पर देशभर में चलाया गया। उन्होंने अनुयायियों को संदेश दिया था कि सत्संग से हम शरीद के अंदर के प्रदूषण को दूर कर सकते हैं, लेकिन इस देश का निवासी होने के नाते हमारी नैतिक जिम्मेदारी है कि हम समाज और अपने आसपास फैले प्रदूषण भी दूर करें। इसलिए अपने आसपास के सार्वजनिक स्थानाों पर जाकर यह अभियान चलाएं।