
राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली-एनसीआर समेत देश के कई अन्य राज्यों के मौसम में बदलाव देखने को मिलेगा। दिल्ली में हल्की बारिश और दक्षिण भारत के कई हिस्सों में तेज बारिश का अलर्ट जारी किया गया है। भारतीय मौसम विज्ञान विभाग (आइएमडी) ने बुधवार को तमिलनाडु और आसपास के इलाकों में भारी बारिश का अनुमान जताया है। दक्षिण-पूर्वी बंगाल की खाड़ी (BoB) और दक्षिण अंडमान सागर और भूमध्यरेखीय हिंद महासागर (EIO) के आसपास के क्षेत्रों में बना एक कम दबाव का क्षेत्र सोमवार शाम को पश्चिम-उत्तर-पश्चिम की ओर बढ़ गया है।
आइएमडी ने अपने ताजा बुलेटिन में कहा कि यह अगले 24 घंटों के दौरान एक अच्छी तरह से चिह्नित निम्न दबाव का क्षेत्र बनने और बाद के 24 घंटों के दौरान एक अवसाद में केंद्रित होने की संभावना है। यह अगले 24 घंटों के दौरान पश्चिम-उत्तर-पश्चिम की ओर श्रीलंकाई तट की ओर और उत्तर तमिल की ओर बढ़ने की आशंका है। इसी के चलते 24 घंटों के बाद आसपास के क्षेत्रों में भारी बारिश होनी की संभावना बनी हुई है।