
रिस्तेदारी को आया युवक हुआ लापता
श्रवण कुमार मिश्र
सीतापुर / थाना रामकोट निवासी अशोक पुत्र मंगूलाल ने प्रभारी निरीक्षक को एक शिकायती पत्र देकर आरोप लगाया है । कि उसका 21 वर्षीय पुत्र वीरपाल दिनांक 24 जून को कस्बा मिश्रित अपनी मौसी की लड़की प्रीति पुत्री दयाशंकर निवासी मोहल्ला सीताकुंड वार्ड नंबर 2 के यहां आया हुआ था । जहां से वह अपने घर वापस जाने की बात कह कर सायं 5 बजे के लग भग तहसील चौराहा पर सवारी पकड़ने गया । परन्तु शायं तक घर नहीं पहुंचा । तो पीड़ित ने सभी रिस्तेदारियों में काफी खोजबीन की । परंतु कहीं अता पता नहीं चला । जिससे पीड़ित शिकायतकर्ता ने प्रभारी निरीक्षक को मांमले का शिकायती पत्र देकर कार्यवाही करने की मांग की है ।