भाजपा बूथ अध्यक्ष को गोली मारने का आरोप, जिले के प्रभारी मंत्री सहित सीएम से कार्रवाई की मांग

भाजपा बूथ अध्यक्ष को गोली मारने का आरोप, जिले के प्रभारी मंत्री सहित सीएम से कार्रवाई की मांग

हरदोई  जिले की विधानसभा *बालामऊ* में भाजपा के  कछौना मंडल के एक बूथ अध्यक्ष ने एक व्यक्ति पर गोली मारने की धमकी सहित कई गंभीर आरोप लगाए हैं। पीड़ित ने हरदोई के प्रभारी मंत्री व उत्तर प्रदेश सरकार में राज्यमंत्री(स्वतंत्र प्रभार) असीम अरूण(समाज कल्याण, अनुसूचित जाति एवं जनजाति कल्याण मंत्री) सहित मुख्यमंत्री से मिलकर कार्रवाई की मांग की है।

बताते चलें कि भाजपा के कछौना मंडल के बूथ अध्यक्ष व ग्राम पंचायत कछौना देहात निवासी संतोष कुमार अपनी ग्राम पंचायत में प्रधान-पति मोहम्मद नसीम द्वारा गाटा संख्या-507(सार्वजनिक भूमि) पर अवैध कब्जा कर दो मंजिला मकान बनाने की शिकायत डीएम से की थी जिसकी जांच के लिए बीते 26 दिसंबर को संडीला में तैनात नायाब तहसीलदार अनुपमा वर्मा मौके पर पहुंची थी। जांच के दौरान ही दोनों पक्षों में अधिकारी के सामने वाद-विवाद बढ़ा और संतोष के कथनानुसार मोहम्मद नसीम ने उन्हें गाली-गलौज करते हुए जान-माल/गोली मारने की धमकी दी जिसका उनके पास वीडियो भी है। उसके बाद 30 दिसंबर को कछौना के जनता इंटर कॉलेज में आयोजित ‘अटल स्मृति सम्मेलन’ में बतौर मुख्य अतिथि शामिल होने आए हरदोई के प्रभारी मंत्री असीम अरूण को संतोष ने इस प्रकरण पर कार्रवाई हेतु पत्र देकर पूरे मामले से अवगत कराया।

बूथ अध्यक्ष संतोष कुमार इससे पहले भी स्थानीय स्तर से लेकर जिले, प्रदेश तक के भाजपा पदाधिकारियों/जनप्रतिनिधियों तथा शासन-प्रशासन को अवगत कराने के साथ मुख्यमंत्री के ‘जनता दरबार’ तक जा चुके हैं। उन्होंने आरोप लगाया है कि कछौना के दबंग और भू-माफिया व्यक्ति मोहम्मद नसीम के पास सन् 2010 से पहले कोई भूमि, मकान और वाहन नहीं था और तब अंडा और पतंग आदि बेचने के साथ गुंडागर्दी करना उसका पेशा था। इसी बीच सांठ-गांठ करके उसने ग्राम पंचायत कछौना देहात की निर्वाचक नामावली में अपना व पूरे परिवार का नाम जुड़वा कर 2010 में चुनाव लड़ा और जीत हासिल की। उसके बाद ये अवैध रूप से बालू/मिट्टी खनन का भी काम करने लगा। प्रधान बनते ही इसने कई योजनाओं/मनरेगा आदि में बड़े पैमाने पर भ्रष्टाचार करके अकूत संपत्ति अर्जित की। सन् 2015 में सीट आरक्षित होने पर इसने अपने एक व्यक्ति को चुनाव लड़ाया और उसे जितवा लिया और पूरी प्रधानी खुद चलाता रहा। 2010 से 2015 व फिर 2020 तक दस सालों में इसने जमकर भ्रष्टाचार और अवैध खनन करके करोड़ों की संपत्ति बनाई जिसमें कई मकान, सरकारी जमीनों पर अवैध कब्जा, गाड़ियां, शस्त्र और अपने तथा अपनी पत्नी के नाम बैंक बैलेंस शामिल है। 2021 में फिर इसकी पत्नी शायरा बानो ग्राम प्रधान बनी और वर्तमान में भी पूरी प्रधानी मो० नसीम ही चला रहा है। ग्राम प्रधान केवल रबड़ स्टैंप की तरह हैं।

संतोष कुमार ने बताया कि 2018/2023 में मो० नसीम ने तत्कालीन लेखपाल सुमित कनौजिया व अंकुर सिंह से सांठगांठ कर अपने परिजनों सहित संपन्न/अपात्र व्यक्तियों के नाम आवासीय व कृषि पट्टा करवाकर उन जमीनों पर आज ये प्लाटिंग का बिजनेस कर रहा है। सारी जमीनें कछौना नगर से सटी हुई हैं जिससे आज उनकी कीमत करोड़ों में है। मोहम्मद नसीम पर कछौना थाने में भी अवैध कब्जे/खनन सहित कई अपराधिक मुकदमे दर्ज हैं। मोहम्मद नसीम अपने आप को कथित तौर पर प्रधान संघ का अध्यक्ष भी बताता है और उसे राजनैतिक संरक्षण प्राप्त है। क्षेत्रीय जनप्रतिनिधियों/भाजपा पदाधिकारियों व प्रशासनिक अफसरों के साथ उसे कई बार मंच शेयर/कार्यक्रमों में शिरकत करते हुए भी देखा जा सकता है। शासन-प्रशासन को शिकायत करने पर नसीम अधिकारियों पर अपनी ‘पहुंच’ का रौब गांठते हुए दबाव बनाता है। संतोष कुमार ने इस पूरे मामले की उच्च स्तरीय जांच व कार्रवाई की मांग की है। संतोष का कहना है कि लेखपालों द्वारा किए गए अवैध पट्टों को निरस्त कर दोषियों पर कड़ी कार्रवाई की जाए।

इस पूरे प्रकरण को लेकर जब हमने हरदोई के प्रभारी मंत्री असीम अरूण से संपर्क किया तो उनके पीआरओ/सहयोगी पीयूष व अभिषेक एवं मीडिया सलाहकार जयप्रकाश त्रिपाठी द्वारा उनका पक्ष जानने की कई बार कोशिश की गई लेकिन पार्टी के कार्यक्रमों में व्यस्तता के चलते उनका वर्जन नहीं मिल पाया। वहीं भाजपा हरदोई के जिलाध्यक्ष अजीत सिंह ‘बब्बन’ ने बताया कि ये प्रकरण प्रभारी मंत्री के सामने आया था जिस पर उनके स्तर से जांच प्रचलित है। कार्रवाई उन्हीं के स्तर से ही की जाएगी। भाजपा कछौना के मंडल अध्यक्ष मयंक सिंह ने कहा कि पूरा मामला मंडल से लेकर जिलाध्यक्ष व मंत्री के संज्ञान में है। हमारे बूथ अध्यक्ष का विपक्षी यदि किसी मामले में दोषी होगा तो उस पर कार्रवाई होगी। कछौना का मंडल अध्यक्ष होने के नाते मैं सदैव अपने कार्यकर्ता के साथ हूं।

 

नमस्कार,नैमिष टुडे न्यूज़पेपर में आपका स्वागत है,यहाँ आपको हमेसा ताजा खबरों से रूबरू कराया जाएगा , खबर ओर विज्ञापन के लिए संपर्क करे 9415969423 ,हमारे यूट्यूब चैनल को सबस्क्राइब करें, साथ मे हमारे फेसबुक को लाइक जरूर करें