कछौना सीएचसी पर अव्यवस्थाओं का ‘मकड़जाल’, डॉक्टरों और दलालों के गठजोड़ से मरीजों की जेब पर पड़ रहा ‘डाका’

कछौना सीएचसी पर अव्यवस्थाओं का ‘मकड़जाल’, डॉक्टरों और दलालों के गठजोड़ से मरीजों की जेब पर पड़ रहा ‘डाका’

हरदोई  जनपद के कछौना  नगर में स्थित सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र(CHC) पर अव्यवस्थाओं और दलालों का मकड़जाल फैला हुआ है। जिम्मेदारों द्वारा पर्यवेक्षण में शिथिलता व अधीक्षक के संरक्षण में डॉक्टर्स और दलालों ने मरीजों को ‘लूटने’ के लिए ‘कमीशनखोरी’ का ऐसा ‘तिलिस्म’ बना रखा है ये सीएचसी कम, ‘सामुदायिक लूटपाट केंद्र’ ज्यादा नजर आता है। मरीज और उनके तीमारदारों को इनके द्वारा बनाए ‘चक्रव्यूह’ में ‘अभिमन्यु’ की तरह फंसाकर लूट लिया जाता है।

सीएचसी पर व्याप्त अव्यवस्थाओं के संबंध में भाजपा कछौना मंडल के एक पदाधिकारी(शक्ति केंद्र संयोजक) प्रतीक गुप्ता ने डीएम को विभिन्न बिंदुओं पर शिकायती-पत्र देकर कार्रवाई की मांग की है। शिकायत में आरोप हैं कि अधीक्षक के संरक्षण में खूब धांधली हो रही है। इमरजेंसी वार्ड में दिन में डॉक्टर नदारद रहते हैं और वहां पूरी तरह एक आउटसोर्सिंग कर्मचारी/वार्ड ब्वाय नागेंद्र तिवारी काबिज है। सीएचसी के चारों तरफ गंदगी व बायो-मेडिकल वेस्ट का ‘साम्राज्य’ फैला हुआ है। कई कर्मचारी और डॉक्टर आपसी सांठगांठ/मिलीभगत करके रोस्टर को ठेंगा दिखाकर मनमाने तरीके से ड्यूटी करते हैं। पद के सापेक्ष कई कर्मचारी, जिनका यहां कोई कार्य नहीं है वो अटैचमेंट के चलते यहां रहकर मनमानी करते रहते हैं। ड्यूटी के समय को लेकर अधिकांश डॉक्टर/कर्मचारी गंभीर नहीं हैं, जिसकी जब मर्जी हो तब आता है और जब मर्जी हो चला जाता है। ओपीडी करने वाले डॉक्टर्स सीएचसी के आसपास खुले मेडिकल स्टोर्स पर ज्यादा कमीशन के चलते अपनी मोनोपोली ब्रांड की दवाईयां रखवाते हैं और मरीजों को अंदर से दवाएं देने के बजाए पर्ची लिखकर उन्हीं मेडिकल स्टोर पर भेजा जाता है। वहीं सीएचसी के आसपास चल रही कई अवैध पैथॉलाजी लैबों के संचालक/कर्मचारी ओपीडी में डॉक्टर्स के पास बैठे रहते हैं जो डॉक्टर की शह पर मरीजों को बहला-फुसलाकर कर जांच के लिए अपनी लैब पर ले जाते हैं, ओपीडी करने वाले डॉक्टर का इन सब में मोटा कमीशन बंधा होता है। अस्पताल में चारों तरफ फैली गंदगी से मरीजों को संचारी रोगों का भी खतरा बना रहता है। अस्पताल में जेनरेटर के डीजल व अन्य कई मदों पर फर्जी खर्च दिखाकर पैसा निकाला जाता है जो आपस में बंदरबांट कर लिया जाता है। डॉक्टरों द्वारा बाहर की दवाईयां लिखते समय के वीडियो और पर्चियां भी जुटाए गए हैं।

उक्त बिंदुओं को लेकर जब सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र कछौना के प्रभारी चिकित्साधिकारी/अधीक्षक डॉ० शैलेन्द्र शुक्ला से वार्ता की गई तो उन्होंने कहा कि उनकी अभी हाल ही में कछौना में पोस्टिंग हुई है। अभी वो सारी चीजें समझने का प्रयास कर रहे हैं। इसके अलावा उनके द्वारा एक टीम बनाई गई है जो सीएचसी पर बाहरी लैब/मेडिकल स्टोर के लोगों/दलालों की पहचान कर उन्हें रिपोर्ट करेगी और उसी हिसाब से उस पर कार्रवाई की जाएगी। इमरजेंसी में भी अब दो वार्ड ब्वाय तैनात किए गए हैं। शेष अन्य बिंदुओं पर भी जांच की जा रही है, जो भी दोषी होगा उस पर वैधानिक कार्रवाई की जाएगी।

 

नमस्कार,नैमिष टुडे न्यूज़पेपर में आपका स्वागत है,यहाँ आपको हमेसा ताजा खबरों से रूबरू कराया जाएगा , खबर ओर विज्ञापन के लिए संपर्क करे 9415969423 ,हमारे यूट्यूब चैनल को सबस्क्राइब करें, साथ मे हमारे फेसबुक को लाइक जरूर करें