*केंद्रीय संचार ब्यूरो, सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय द्वारा ‘इंटीग्रेटेड कम्युनिकेशन एंड आउटरीच प्रोग्राम’ के तहत प्रयागराज जिले के मेजा तहसील में ‘विकसित भारत – जी राम जी कानून’, ‘सेवा, सुशासन एवं समृद्धि’ तथा ‘गणतंत्र दिवस’ विषय पर आयोजित पांच दिवसीय मल्टीमीडिया प्रदर्शनी एवं कार्यशाला में आज चौथे दिन विशेष गोष्ठी का किया गया आयोजन।*
कार्यशाला में ‘विकसित भारत’ दृष्टिकोण तथा सरकार द्वारा चलाई जा रही जनकल्याणकारी योजनाओं एवं नीतियों पर हुई चर्चा
*रेलवे द्वारा आधारभूत संरचना विकास के साथ-साथ अत्याधुनिक श्रेणी की स्वदेश निर्मित रेलगाड़िया का किया जा रहा है संचालन: श्री शशिकांत त्रिपाठी, मुख्य जनसंपर्क अधिकारी, उत्तर मध्य रेलवे।*
*रेलवे द्वारा विकसित ऐप ‘रेल वन’ के माध्यम से रेल से संबंधित सेवाये प्राप्त करने, रेलवे के संचालन संबंधी जानकारी के साथ-साथ रेलवे से संबंधित शिकायतों को दर्ज कराया जा सकता है: शशिकांत त्रिपाठी, मुख्य जनसंपर्क अधिकारी, उत्तर मध्य रेलवे।*
‘ *विकसित भारत – जी राम जी कानून’ से ग्रामीण क्षेत्रों में आधारभूत संरचनाओं के विकास को मिलेगा बल, क्रियान्वयन में आयेगी प्रदर्शित: श्री मुनेश्वर मिश्र, वरिष्ठ पत्रकार।*
सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय के केंद्रीय संचार ब्यूरो द्वारा प्रयागराज जिले के मेजा तहसील के पंडित कृपाशंकर तिवारी महाविद्यालय में ‘इंटीग्रेटेड कयुनिकेशन एंड आउटरीच प्रोग्राम’ (आई.सी.ओ.पी.) के तहत ‘विकसित भारत – जी राम जी कानून’, ‘सेवा, सुशासन एवं समृद्धि’ तथा ‘गणतंत्र दिवस’ विषय पर दिनांक – 24 जनवरी से 28 जनवरी 2026 के बीच पांच दिवसीय प्रदर्शनी, व्याख्यान, गोष्ठी, सांस्कृतिक कार्यक्रमों , प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता का आयोजन किया गया है। इस क्रम में कार्यक्रम के चौथे दिन आज एक विशेष संगोष्ठी का आयोजन किया गया जिसमें उत्तर मध्य रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी श्री शशिकांत त्रिपाठी, वरिष्ठ पत्रकार श्री मुनेश्वर मिश्र, अपार शासकीय अधिवक्ता, इलाहाबाद उच्च न्यायालय श्री कृष्णा तिवारी तथा पत्र सूचना कार्यालय एवं केंद्रीय संचार ब्यूरो के निदेशक श्री दिलीप कुमार शुक्ल द्वारा अपने विचार व्यक्त किये गये।
कार्यक्रम को संबोधित करते हुये मुख्य अतिथि श्री शशिकांत त्रिपाठी ने देश में रेलवे के आधारभूत संरचना विकास तथा रेलवे द्वारा सेवाओं को प्रदान करने में नवाचारों के बारे में लोगों को जानकारी दी। मुख्य जनसंपर्क अधिकारी श्री शशिकांत त्रिपाठी ने कहा कि रेलवे हमारे देश के यातायात का एक महत्वपूर्ण साधन है तथा भारतीय अर्थव्यवस्था की रीढ़ भी है। उन्होंने कहा कि सरकार द्वारा भारतीय रेल के विकास हेतु कई महत्वपूर्ण कदम उठाए गए हैं। आज के समय में भारत में मेक इन इंडिया के तहत प्रीमियम ट्रेनों का विकास किया गया है जिसे वंदे भारत ट्रेन, अमृत भारत ट्रेन एवं नमो भारत ट्रेन के रूप में देखा जा सकता है। इन सभी ट्रेनों का निर्माण देश के अंदर देश की तकनीकी का प्रयोग करके किया गया है। मुख्य जनसंपर्क अधिकारी ने बताया कि स्वच्छ भारत मिशन के तहत रेलवे ने महत्वपूर्ण कार्य किया है। उन्होंने कहा कि आज के समय में रेलगाड़ियों में बायो टॉयलेट बनाये गए हैं, जो की रेल की पटरियों को गंदगी से बचाते हैं। उन्होंने कहा कि रेलवे के प्लेटफार्म पर स्वच्छता बनाये रखने के लिये रेलवे द्वारा साफ सफाई पर विशेष कार्य किया जा रहा है।
कार्यक्रम को संबोधित करते हुए मुख्य अतिथि ने कहा की रेलवे द्वारा ‘रेल वन’ ऐप को विकसित किया गया है, जिसके माध्यम से रेलवे के टिकटों की बुकिंग, रेलवे के रनिंग स्टेटस की जानकारी, रेलवे में शिकायतें दर्ज करवाने संबंधी प्रावधान है। उन्होंने बताया कि इस ऐप के माध्यम से जनरल टिकटों की बुकिंग पर 3% तक छूट प्रदान की जाती है। मुख्य जनसंपर्क अधिकारी ने लोगों से अपील की कि उनके द्वारा इस ऐप का प्रयोग किया जाए। उन्होंने कहा कि यह पूर्ण रूप से सुरक्षित तथा विश्वसनीय ऐप है, जो की रेलवे द्वारा ही तैयार किया गया है।
विशिष्ट अतिथि के रूप में कार्यक्रम को संबोधित करते हुये वरिष्ठ पत्रकार श्री मुनेश्वर मिश्र ने लोगों को ‘विकसित भारत – जी राम जी कानून’ के प्रावधानों के बारे में जानकारी प्रदान की। श्री मिश्र ने कहा कि यह कानून पूर्व में चल रहे ‘मनरेगा’ क्रियान्वयन में व्याप्त कमियों को दूर करके आज की जरूरतों के हर रूप बनाया गया है। श्री मिश्र ने कहा कि इस कानून के माध्यम से जहां एक ओर ग्रामीण लोगों को 125 दिनों के रोजगार के गारंटी मिलेगी वहीं दूसरी तरफ इससे गांव के आधारभूत संरचना के निर्माण में महत्वपूर्ण भूमिका होगी। श्री मुनेश्वर मिश्र ने कहा कि 2047 तक राष्ट्र को विकसित बनाने हेतु गांव को विकसित बनाना होगा तथा यह कार्य तभी संभव होगा जब देश का हर व्यक्ति इस अभियान से जुड़ेगा। श्री मिश्र ने लोगों से अपील की कि नये कानून के बारे में जानकारी वह अपने से संबंधित लोगों तक पहुंचाये, जिससे लोगों को उसका वास्तविक लाभ मिल सके। श्री मिश्र ने कहा कि इस योजना के क्रियान्वयन में राज्य सरकारों की भूमिका को सुनिश्चित किया गया है, जिससे योजना का बेहतर क्रियान्वयन हो सके।
कार्यक्रम को संबोधित करते हुये अतिथि एवं वक्ता श्री कृष्णा तिवारी ने कहा कि हमें अपने अधिकारों के साथ-साथ अपने कर्तव्यों को भी जानकारी होनी चाहिए। उन्होंने लोगों से अपील की कि राष्ट्र के निर्माण एवं विकास में लोग अपना योगदान दें, जिससे 2047 तक देश को विकसित बनाने का लक्ष्य प्राप्त किया जा सके। उन्होंने कहा कि सरकार द्वारा पुरानी नीतियों एवं योजनाओं का पुनरावलोकन कर उसे आज की जरूरत के अनुकूल बनाया जा रहा है।
कार्यक्रम के दौरान राष्ट्रगीत ‘वंदे मातरम्’ का गायन तथा उपस्थित छात्राओं के बीच प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता का भी आयोजन किया गया तथा विजेता छात्र – छात्राओं को पुरस्कृत भी किया गया। इस अवसर पर सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन किया गया जिसके माध्यम से लोक कलाकारों द्वारा अपनी प्रस्तुतियां दी गयी। कार्यक्रम में बड़ी संख्या में स्थानीय लोग तथा स्कूली छात्र – छात्राये उपस्थित रहे।