मंत्रोच्चार के साथ विद्यालय में हुआ मां सरस्वती का पूजन, धूमधाम से मनाया गया बसंत पंचमी का त्योहार

मंत्रोच्चार के साथ विद्यालय में हुआ मां सरस्वती का पूजन, धूमधाम से मनाया गया बसंत पंचमी का त्योहार
नैमिष टुडे/सवाददाता
हरदोई: 88000 ऋषि मुनियों का तपस्थली क्षेत्र कोथावां के उमरारी गांव में शुक्रवार को सूर्योदय एक अलग ही आभा के साथ आलोकित हुआ। अम्बर में जैसे ही भगवान आदित्य की लालिमा छाई, कुछ उसी तरह शुरू हुए स्वामी सर्वेश्वरानंद सरस्वती शिशु मंदिर में केसरिया पताकाएं ही नजर आ रही थीं। विद्यालय में भोर से ही विद्यालय परिवार उत्सव में मग्न हो गया। हल्दी-कुमकुम से सजी यज्ञवेदियों में पवित्र अग्नि प्रज्ज्वलित कर मंत्रोच्चार के साथ इन यज्ञवेदियों पर विद्यालय परिवार, अभिभावकों और विद्यालय भाई/बहनों की आहुतियां भी शुरू हुई। विद्यालय के प्रधानाचार्य ने सभी आचार्य, अतिथियों एवं छात्र/छात्राओं को बसंत पंचमी के पावन पर्व की बधाई एवं शुभकामनाएं देकर उनका आभार व्यक्त किया। प्रमुख वक्ता के रूप में विद्यालय के प्रधानाचार्य हरीराम यादव ने विद्यालय प्रांगण में उपस्थित समस्त अतिथि गणों,अभिभावकों तथा भैया/बहनों को बसंत पंचमी के पावन पर्व की बधाई एवं शुभकामनाएँ देते हुए कहा कि आज से शरद ऋतु का समापन हो गया है, तथा वसंत ऋतु का श्रीगणेश हो चुका है। इस दिन से हम सब संगठित होकर आपस में प्रेम भावना का व्यवहार प्रकट करें। विद्यालय परिवार की बहन प्रिया मिश्रा, शिखा मिश्रा, स्वीटी यादव, गरिमा यादव आदि ने संयुक्त रूप से माँ शारदे की वंदना का गान और विद्यालय के भैया/बहनों द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम भी पेश किए गए। इस मौके पर विद्यालय के प्रबंधक महेंद्र प्रताप सिंह रानू, आचार्य रजनीश मिश्रा तथा अभिभावक समेत तमाम अन्य लोग उपस्थित रहे।

नमस्कार,नैमिष टुडे न्यूज़पेपर में आपका स्वागत है,यहाँ आपको हमेसा ताजा खबरों से रूबरू कराया जाएगा , खबर ओर विज्ञापन के लिए संपर्क करे 9415969423 ,हमारे यूट्यूब चैनल को सबस्क्राइब करें, साथ मे हमारे फेसबुक को लाइक जरूर करें