
धार्मिक कस्बा मिश्रित प्रधान मंत्री के स्वच्छ भारत मिशन को चिढ़ा रहा मुंह
श्रवण कुमार मिश्र
सीतापुर / नगर पालिका परिषद मिश्रित नैमिषारण्य में तैनात प्रशासनिक अधिकारियों की अनदेखी के चलते धार्मिक कस्बा मिश्रित प्रधान मंत्री के स्वच्छ भारत मिशन को मुंह चिढ़ा रहा है । नगर के सभी वार्डो में नालियां चोक चल रही गंदा पानी सड़कों पर बह रहा है । लोगों को आवागमन में काफी परेशानी हो रही है । वहीं जब सड़क से कोई वाहन निकलता है । तो गंदा पानी आसपास खड़े लोगों के ऊपर उछलता है । और मकानों की दीवारों पर जा गिरता है । जिससे दीवारें भी खराब हो रही है । नगर के मोहल्ला रन्नूपुर , चंदूपुर , खाकी सरांय , सीताकुंड आदि वार्डों सहित धार्मिक स्थल दधीचि कुंड , सीताकुंड तीर्थ भी गंदगी से अछूते नही है । वर्तमान समय पड़ रही प्रचंड गर्मी में पेय जल संकट से निपटने हेतु वार्डों में लगवाए गए इंडिया मार्का नलों की चौकियों पर कीचड़ युक्त गंदा पानी भरा हुआ है । जिससे नगरवासी इन नलों से पानी लेने में परहेज करने लगे है । नगर पालिका के अधिशासी अधिकारी आर पी सिंह वर्तमान समय लम्बी छुट्टी पर चले गए है । जिससे नगर पालिका का कार्य भार प्रशासक के रूप में उपजिलाधिकारी गौरव रंजन श्रीवास्तव देख रहे है ।