
नोएडा. वैसे तो दिल्ली-मुम्बई एक्सप्रेसवे की लम्बाई 1340 किमी है. लगातार इसे बनाने का काम चल रहा है. लेकिन दिल्ली-हरियाणा के बीच का एक हिस्सा आने वाले 2 महीने में बनकर तैयार हो जाएगा.
इसका बड़ा फायदा दिल्ली और हरियाणा के फिरोजपुर झिरका के अलावा राजस्थान के अलवर में रहने वालों को मिलेगा. दिल्ली-मुम्बई एक्सप्रेसवे के शुरू होते ही दिल्ली-अलवर के बीच की दूरी डेढ़ घंटे की रह जाएगी. अभी तक हाइवे नंबर 248 से सफर करने पर कम से कम तीन घंटे लगते थे. ट्रैफिक ज्यादा होने के चलते एक्सीडेंट भी बहुत ज्यादा होते थे.
जानकारों की मानें तो अलवर, राजस्थान से चलकर दिल्ली-मुम्बई एक्सप्रेसवे पर चढ़ने के लिए फिरोजपुर झिरका होते हुए पहले अलीपुर आना होगा. फिरोजपुर झिरका से अलीपुर की दूरी करीब 10 किमी है. अलीपुर में दिल्ली-मुम्बई एक्सप्रेसवे का बड़ा इंटरचेंज पाइंट बनाया गया है. इसे इंटरचेंज का जक्शन भी कहा जा रहा है.