बिजली न आने से फसलें सूख रहीं साहब, कस्बे से लेकर देहात तक मचा हाहाकार

बिजली न आने से फसलें सूख रहीं साहब । कस्बे से लेकर देहात तक मचा हाहाकार ।

 

रोस्टर दर किनार प्रत्येक दो मिनट पर ट्रिपिंग और लो वोल्टेज से नही चलते ट्यूबवेल

 

श्रवण कुमार मिश्र

 

सीतापुर / विद्युत उपकेन्द्र मिश्रित में तैनात अधिकारियों की मनमानी के चलते किसानों की फसलें सूख रही है । रोस्टर का कोई पता नही है । प्रत्येक दो मिनट पर ट्रिपिंग और लो बोल्टेज से मोटर नही चल रहे है । जब कि प्रदेश के मुख्य मंत्री ने शहरी क्षेत्रों में 21 घंटे व ग्रामीण क्षेत्रों में 18 घंटे निर्बाध विद्युत आपूर्ति करने के आदेश दिए है । लेकिन वर्तमान समय भीषण गर्मी पड़ रही है । लोगों को विद्युत आपूर्ति की विशेष आवस्यक्ता है । परन्तु विद्युत सप्लाई शहरी क्षेत्रों से लेकर ग्रामीण इलाकों तक मात्र 3 से 4 घंटे ही प्राप्त हो रही है । ग्रामीण फीडरों में बिजली न के बराबर प्राप्त हो रही है । तेज हवा व आपात विद्युत कटौती एवं लोकल फाल्ट की समस्या प्रमुख समस्या प्रति दिन बनी हुई है । इस प्रचंड गर्मी में शहर से लेकर ग्रामीण इलाकों तक हाहाकार मचा हुआ है । आपको बता दे विद्युत उपकेन्द्र मिश्रित से कस्बा मिश्रित फीडर , फूलपुर झरिया , रामकोट , कुतुबनगर , मछरेहटा सहित पांच फीडरों का संचालन हो रहा है । जिसमें रामकोट फीडर ग्रामीण इलाकों तक जाता है । हजारों किसान उपभोक्ता बिजली संकट से जूझ रहे है । मौसम की बेरुखी के चलते किसानों की फसले सूख रही है । सबसे बड़ी बात यह है । कि यहां पर काफी लम्बे समय से तैनात एस डीओ ज्ञानेश कुमार व जेई समित कुमार कभी उपकेन्द्र पर रात्रि विश्राम नही करते है । विद्युत उपभोक्ता अगर कोई जानकारी लेना चाहे तो दोनो अधिकारियों के सीयूजी नम्बरों से कभी फोन रिसीव नही होता है । जब कि मुख्य मंत्री ने सभी अधिकारियों को सब स्टेशन पर ही रात्रि बिश्राम करने के सख्त निर्देश दिए है । यहां पर तैनात अधिकारियों की मनमानी के चलते रात्रि में भी लगातार ट्रिपिंग और लो बोल्टेज के साथ अघोषित विद्युत कटौती की जा रही है । जिससे क्षेत्रीय लोगों में भारी आक्रोष ब्याप्त है । यहां के विद्युत उपभोक्ता व किसानों ने जिलाधिकारी का ध्यान इस ओर आकर्शित कराते हुए तैनात विद्युत अधिकारियों के विरुद्ध कार्यवाही करने की मांग की है ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

नमस्कार,नैमिष टुडे न्यूज़पेपर में आपका स्वागत है,यहाँ आपको हमेसा ताजा खबरों से रूबरू कराया जाएगा , खबर ओर विज्ञापन के लिए संपर्क करे 9415969423 ,हमारे यूट्यूब चैनल को सबस्क्राइब करें, साथ मे हमारे फेसबुक को लाइक जरूर करें
%d bloggers like this: