असीम अरूण जी ने उमराव पैलेस में दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का किया शुभारंभ

सीतापुर मा0 मंत्री, समाज कल्याण विभाग उ0प्र0 असीम अरूण जी ने उमराव पैलेस में सामाजिक समरसता सम्मेलन का डा0 बाबा भीमराव अम्बेडकर एवं डा0 श्यामा प्रसाद मुखर्जी की प्रतिमा मल्यार्पण व दीप प्रज्जवलित कर कार्यक्रम का शुभारम्भ किया। उन्होंने कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुये कहा कि सम्मेलन का उद्देश्य है कि बाबा साहब भीमराव अम्बेडकर की परिकल्पनाओं को पूर्ण किया जाये। उन्होंने कहा कि बाबा साहब का सपना था कि जो भी गरीब तबके के लोग है उन्हें आगे बढ़ाया जाये तथा सभी लोगों को बराबर का अधिकार दिया जाये। सरकार द्वारा चलायी जा रही विभिन्न कल्याणकारी योजनाओं से पात्रों को लाभ मिले तथा अन्तिम पायदान पर खड़े व्यक्ति को इसका लाभ दिया जाये। उन्होंने कहा कि विभिन्न कल्याणकारी योजनाओं सरकार द्वारा संचालित की गयी है जिनका लाभ गरीब तबके के लोगों को मिले। सामाजिक समरसता से ही लोगों को आगे ले जाने का कार्य किया जा रहा है। इस सम्मेलन से लोगों में जागरूकता फैलेगी तथा बाबा साहब द्वारा देखी गयी परिकल्पना को पूर्ण करने का कार्य किया जायेगा। उन्होंने कहा कि पिछली सरकारों द्वारा इन योजनाओं से पात्रों को लाभ नहीं मिल पाता था जिससे वह योजनाओं से वंचित रह जाते थे लेकिन अब वक्त बदल चुका है। सभी तबके के लिये विभिन्न योजनाओं का लाभ पहुंचानें का कार्य केन्द्र सरकार व राज्य सरकार कर रही हैं। ग्राम स्तर पर भी विभिन्न योजनाएं केन्द्र सरकार द्वारा चलायी जा रही है जिससे ग्राम स्तर पर भी पात्रों को इसका लाभ पहुंचेगा। उन्होंने कहा कि सरकार द्वारा अपना व्यवसाय करने के लिये ऋण प्रदान किया जा रहा है जिससे पात्र लोग ऋण प्राप्त करके अपना व्यवसाय चलाकर रोजगार की ओर अग्रसर हैं।

मा0 अध्यक्ष, उ0प्र0 अनुसूचित जाति वित्त एवं विकास निगम डा0 लाल जी प्रसाद निर्मल, मा0 उपाध्यक्ष, ललित कला अकादमी उ0प्र0 गिरीश चन्द्र मिश्र जी, मा0 प्रान्त संघ चालक, राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ, पूर्व आई0एफ0एस, कृष्ण मोहन, भारतीय जनता पार्टी के जिलाध्यक्ष अचिन मेहरोत्रा सहित पत्रकार बन्धु उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

नमस्कार,नैमिष टुडे न्यूज़पेपर में आपका स्वागत है,यहाँ आपको हमेसा ताजा खबरों से रूबरू कराया जाएगा , खबर ओर विज्ञापन के लिए संपर्क करे 9415969423 ,हमारे यूट्यूब चैनल को सबस्क्राइब करें, साथ मे हमारे फेसबुक को लाइक जरूर करें
%d bloggers like this: