UP: आठवीं के छात्र ने मुक्केबाजी की नेशनल ओपन चैम्पियनशिप के मुकाबले में देश में तीसरा और प्रदेश में पहला स्थान किया हासिल

महमूदाबाद, सीतापुर

सीता ग्रुप ऑफ एजूकेशन के अंग्रेजी माध्यम की ब्रांच सीता चिल्ड्रेन एकेडमी में अध्ययनरत आठवीं के छात्र यश श्रीवास्तव मुक्केबाजी की नेशनल ओपन चैम्पियनशिप के मुकाबले में देश में तीसरा और प्रदेश में पहला स्थान हासिल किया है। विजेताओं को मुख्यमंत्री द्वारा सम्मानित किया जाएगा।

महमूदाबाद के सीता इंटर कालेज के आठवीं के छात्र यश श्रीवास्तव ने जालंधर (पंजाब) में आयोजित 11वीं वोविनम नेशनल ओपन चौंपियनशिप (मुक्केबाजी) में राष्ट्रीय स्तर पर तृतीय स्थान व प्रदेश स्तर पर प्रथम स्थान प्राप्त किया है। यश बिसवां के निवासी हैं। यश की सफलता पर विधायक महमूदाबाद आशा मौर्या, कुर्सी विधायक साकेंद्र प्रताप वर्मा, पूर्व विधायक नरेंद्र सिंह वर्मा, चेयरमैन प्रतिनिधि अंब्रीश गुप्त, भाजपा नेता मोहन प्रसाद बारी, पूर्व काबीनामंत्री डा. अम्मार रिजवी, सीता ग्रुप आफ एजूकेशन के चेयरमैन आरके वाजपेयी, डिप्टी मैनेजर आंजनेय आषीष, वागीश दिनकर, आरजे वर्मा, अवनीश अवस्थी, आदर्श जायसवाल, एसआर वर्मा सहित कई अन्य लोगों ने बधाई दी है। प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ विजेताओं को पुरस्कृत करेंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

नमस्कार,नैमिष टुडे न्यूज़पेपर में आपका स्वागत है,यहाँ आपको हमेसा ताजा खबरों से रूबरू कराया जाएगा , खबर ओर विज्ञापन के लिए संपर्क करे 9415969423 ,हमारे यूट्यूब चैनल को सबस्क्राइब करें, साथ मे हमारे फेसबुक को लाइक जरूर करें
%d bloggers like this: