
दबंग दूसरे की भूमि पर गिरा रहा परनाला
श्रवण कुमार मिश्र
सीतापुर / तहसील क्षेत्र के ग्राम साहबनगर मजरा ललईपुरवा निवासी विनोद कुमार गुप्ता पुत्र लक्ष्मी नरायन गुप्ता ने उपजिलाधिकारी को एक शिकायती पत्र देकर आरोप लगाया है । कि गांव के ही निवासी रामचंद्र वर्मा पुत्र छोटेलाल में अपनी छत का परनाला बीते एक सप्ताह पहले उनकी भूमि पर गिराना शुरू कर दिया है । पीड़ित ने जब इस बात का विरोध किया । तो समय लग भग 5 बजे सायं आरोपी पीड़ित को गंदी गंदी गालियां देते हुए आमांदा फौजदारी हो गया । जिससे पीड़ित शिकायतकर्ता ने मांमले का शिकायती पत्र यहां के उपजिलाधिकारी को देकर आरोपी के विरुद्ध कार्यवाही करने की मांग की है । इस संबंध में उपजिलाधिकारी ने राजस्व निरीक्षक को मांमले की जांच कर आवश्यक कार्यवाही करने के निर्देश दिए है ।