जिलाधिकारी के निर्देशों का नही हो रहा पालन 

जिलाधिकारी के निर्देशों का नही हो रहा पालन

 

धार्मिक दधीचि कुंड तीर्थ हो रहा उपेक्षा का सिकार

 

श्रवण कुमार मिश्र

 

सीतापुर / बीते दिवस जिलाधिकारी अनुज सिंह ने महर्षि दधीच मंदिर व दधीचि कुंड तीर्थ का विधिवत निरीक्षण किया था । तीर्थ पुरोहित राहुल शर्मा ने तीर्थ की जल निकासी व्यवस्था व अनावश्यक रास्तों को बैरीकेटिंग लगाकर बंद कराने की बात कही थी । सभासद प्रदीप सिंह ने बताया कि जल निकासी हेतु बनवाया गया नाला अतिक्रमण की चपेट में आकर बंद हो गया है । जिससे तीर्थ की जल निकासी बंद चल रही है । तीर्थ का जल दूषित हो गया है । आए दिन सैकड़ों मछलियां मर रही है । तीर्थ परिसर में लगी स्ट्रीट लाइटें काफी समय से बंद पड़ी है । जिससे प्रति दिन परिक्रमा करने वाले श्रध्दालुओं को परेसानी का सामना करना पड़ रहा है । जिला अधिकारी ने तीर्थ के संबंध में विस्त्रत जानकारी ली थी । और तीर्थ परिसर के चारों तरफ घूम कर निरीक्षण भी किया था । जल निकासी हेतु बनवाए गए वाह्य कुंड का निरीक्षण किया । तथा बैरीकेटिंग के जरिए अनावश्यक रास्ते बंद कराने व जल निकासी हेतु नाला बनवाने सहित परिसर की सभी स्ट्रीट लाइटों को सीघ्र सही कराने का निर्देश अधिशासी अधिकारी आर पी सिंह को दिया था । परन्तु तीर्थ निरीक्षण का काफी समय बीत जाने के बाद भी आज तक महर्षि दधीचि कुंड तीर्थ की कोई भी ब्यवस्था दुरुस्त नही कराई जा सकी है । तीर्थ की जल निकासी न हो पाने से आए दिन सैकड़ो मछलियां मर रही है । जिससे स्थानीय लोगों में काफी आक्रोष ब्याप्त है । यहां के तीर्थ पुरोहित व स्थानीय लोगों ने जिलाधिकारी का ध्यान इस ओर आकर्षित कराते हुए तीर्थ व परिसर की सभी ब्यवस्थाऐं सीघ्र दुरुस्त कराए जाने की मांग की है

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

नमस्कार,नैमिष टुडे न्यूज़पेपर में आपका स्वागत है,यहाँ आपको हमेसा ताजा खबरों से रूबरू कराया जाएगा , खबर ओर विज्ञापन के लिए संपर्क करे 9415969423 ,हमारे यूट्यूब चैनल को सबस्क्राइब करें, साथ मे हमारे फेसबुक को लाइक जरूर करें
%d bloggers like this: