
आंधी और बारिश से नगला कमाल में सैकड़ों बीघा फसल बर्बाद
विष्णु सिकरवार /नैमिष टुडे
आगरा। 13 मार्च की शाम अचानक आए आंधी-तूफान और बारिश ने किसानों की मेहनत पर पानी फेर दिया। तहसील खेरागढ़ के ग्राम पंचायत सरेंडा में सैकड़ों बीघा गेहूं और सरसों की फसल तेज हवाओं और बारिश से जमीन पर गिर गई, जिससे किसानों को भारी नुकसान हुआ है।
किसानों का कहना है कि इस बेमौसम बारिश और तेज़ हवाओं से उनकी पूरी फसल चौपट हो गई। खेतों में खड़ी फसलें गिरने से पैदावार पर असर पड़ेगा, जिससे उनकी आर्थिक स्थिति पर सीधा प्रभाव पड़ेगा। किसानों ने प्रशासन से मुआवजे की मांग की है।
क्षेत्रीय लोगों का कहना है कि इस तरह की प्राकृतिक आपदाएं हर साल होती हैं, लेकिन सरकार की तरफ से कोई ठोस मदद नहीं मिलती। ग्रामीणों ने जिला प्रशासन से सर्वे कराकर प्रभावित किसानों को उचित मुआवजा देने की अपील की है।