
गांव सेहपुरा में मकान गिरा, बड़ा हादसा टला
विष्णु सिकरवार/नैमिष टुडे
आगरा। गांव सेहपुरा में 15 मार्च 2025 को वीरेंद्र पुत्र चेतराम का मकान अचानक भरभराकर गिर गया, लेकिन गनीमत रही कि परिवार के सभी सदस्य सुरक्षित बच गए।
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, जैसे ही परिवार के एक बच्चे ने मकान का गेट खोला, पूरा मकान अचानक गिर पड़ा। सौभाग्य से घटना के समय सभी लोग घर के बाहर थे, जिससे बड़ा हादसा टल गया।
स्थानीय लोगों ने बताया कि मकान ज्यादा पुराना नहीं था, लेकिन अचानक ढहने से सभी हैरान हैं। घटना के बाद ग्रामीणों ने मौके पर पहुंचकर मलबा हटाया और स्थिति का जायजा लिया।
ग्रामीणों ने प्रशासन से मांग की है कि प्रभावित परिवार को उचित सहायता दी जाए, ताकि वे दोबारा अपने घर का निर्माण कर सकें।