फायर यूनिट मिश्रित टीम ने सीएससी मिश्रित में किया मांक ड्रिल , बताए अग्नि से बचाव के उपाय 

फायर यूनिट मिश्रित टीम ने सीएससी मिश्रित में किया मांक ड्रिल , बताए अग्नि से बचाव के उपाय

मिश्रित सीतापुर / झांसी के मेडिकल कालेज में अग्नि हादसे को लेकर सूबे के स्वास्थ्य मंत्री ने अग्नि समन विभाग को आदेश जारी कर सभी सरकारी व प्राइवेट चिकित्सालयों की हाल दशा व अग्नि सुरक्षा स्थितियों की जांच करके सेफ्टी करने का निर्देश जारी किया है । जिससे अग्नि समन यूनिट मिश्रित टीम द्वारा सभी चिकित्सालयों में अग्नि समन सेफ्टी अभियान चलाया जा रहा है । आज फायर यूनिट मिश्रित टीम प्रभारी राजबहादुर दुबे , का. समीउल्ला , का. तौवर खां व्दारा कस्बा मिश्रित के महर्षि दधीचि सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र मिश्रित में लगे अग्नि समन यंत्रो सहित सुरक्षा ब्यवस्था की जांच की गई । तथा आकस्मिक आग लगने पर चिकित्सक स्टाफ को गैस सिलेन्डर में आग लगाकर मांक ड्रिल करते हुए आकस्मिक आग बुझा कर दिखाया गया । इस मौके पर स्वास्थ्य अधीक्षक डा. प्रखर श्रीवास्तव , फार्माशिष्ट रवी यादव , डा. अनूप सहित समस्त स्टाफ मौजूद रहा ।

कस्बा मिश्रित में कई प्राइवेट चिकित्सालय और नर्सिंग होम नगर की संकरी गलियों में संचालित हो रहे हैं । जहां आपातकालीन स्थितियों में मानव संसाधन के अलावा दमकल गाड़ियां पहुंच पाना संभव नहीं है । सूत्रों की माने तो उनके पास एनओसी और पंजीकरण तक नही है ।

अग्नि सुरक्षा के जांचे गए प्रबंध सभी सीएससी , पीएसी और प्राइवेट चिकित्सालयों में वार्डों के बाहर लिखने होंगे आग से बचाव के उपाय । अन्यथा होगी कार्यवाही ।

मिश्रित सीएससी में अग्नि सुरक्षा के कोई पुख्ता इंतजाम नही है । समूचे सीएससी में पांच अग्नि समन सिलेंडर उपलब्ध है । बात करने पर अधीक्षक ने बताया है । कि शीघ्र ब्यवस्था हो जाएगी ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

नमस्कार,नैमिष टुडे न्यूज़पेपर में आपका स्वागत है,यहाँ आपको हमेसा ताजा खबरों से रूबरू कराया जाएगा , खबर ओर विज्ञापन के लिए संपर्क करे 9415969423 ,हमारे यूट्यूब चैनल को सबस्क्राइब करें, साथ मे हमारे फेसबुक को लाइक जरूर करें