
दबंग आफिस की कुंढी खोलकर उठा ले गए नगदी और वितरण रजिस्टर ।
मिश्रित सीतापुर / विकासखंड मिश्रित परिसर में स्थित राजकीय कृषि बीज भंडार में तैनात बीज भंडार इंचार्ज महेंद्र कुमार पुत्र हजारी ने प्रभारी निरीक्षक को एक शिकायती पत्र देकर आरोप लगाया है । दिनांक 20 नवंबर को सुबह 10 बजे से वह किसानों को गेहूं का बीज वितरित कर रहे थे । तभी 3:15 बजे के लग भग गेहूं का बीज समाप्त हो गया । और वह वितरण से एकत्रित सरकारी धनराशि जमा करने के लिए सीतापुर चले गए । तभी ग्राम गौरिया निवासी सुधीर यादव पुत्र मौजीराम अपने दो अज्ञात साथियों को लेकर मौके पर आ गए और आफिस की कुंढी खोलकर अंदर घुस गए । मेज पर रखा गेहूं बीज वितरण रजिस्टर तथा मेज की रैक में रखी नगदी उठा ले गए । मौके पर मौजूद कर्मचारी कंप्यूटर आपरेटर विनीत व विपुल प्रताप ने जब इस बात का विरोध किया । तो आरोपी ने जान माल की धमकी देते हुए चले गए । आज सुबह जब पीड़ित इंचार्ज बीज भंडार का आफिस खोला और मौके पर मौजूद किसानों को निःशुल्क सरसों का बीज वितरित कर रहे थे । तभी सभी आरोपी पुनः मौके पर आ गए और हंगामा करने लगे । जिससे सरसों के बीज वितरण में भी ब्यवधान उत्पन्न हुआ है । इस लिए बीज भंडार के पीड़ित इंचार्ज ने प्रभारी निरीक्षक को मांमले का शिकायती पत्र देकर सभी आरोपियों के विरुद्ध सख्त कार्यवाही करने की मांग की है