
फायर स्टेशन टीम ने रेस्क्यू कर कुऐं से निकाला गाय का बछड़ा
मिश्रित सीतापुर / विकासखंड मिश्रित की ग्राम पंचायत कुतुबनगर में बीते गुरुवार को गांव के एक कुएं में गाय का बछड़ा गिर जाने से हड़क मच गया । ग्रामीणों ने फायर स्टेशन यूनिट मिश्रित को घटना की सूचना दी । सूचना पाकर फायर स्टेशन प्रभारी राज बहादुर दुबे ने अपनी टीम के साथ मौके पर पहुंच कर रेस्क्यू आपरेशन शुरू किया । कई घंटे मशक्कत के बाद फायर यूनिट टीम ने गाय के बछड़े को कुएं से बाहर निकाला । इस मौके पर कां. समीउल्ला , कां. तौवर खां शामिल रहें ।