
हरे पेड़ों पर चला रहे हैं ठेकेदार आरा
नैमिष टुडे
अभिषेक शुक्ला
सीतापुर।वन विभाग के कर्मचारियों व अधिकारियों की मिली भगत से हरियाली को नष्ट करने वाले लकडकट्टे हरे पेड़ों पर भी चला रहे हैं आरा मामला थाना रामकोट अंतर्गत ग्राम मधवापुर दारानगर में आठ पेड़ आम के पांच पेड़ कटहल (छूट वाले) थे उन्हें 21-11-24 को काट लिया गया और एक पेड़ गूलर व पकरिया का लहरपुर के एक ठेकेदार द्वारा आज 2 दिन से कटवाए जा रहे है बन विभाग के उच्च अधिकारियों से शिकायत करने पर वन विभाग के अधिकारी द्वारा बताया गया की आम के आठ पेड़ों का परमिट जारी किया है कटहल के पेड़ छूट के होते हैं परंतु ठेकेदार द्वारा गूलर एवं पकरिया का पेड़ भी साथ में काट लिया गया है जबकि गूलर एवं पकरिया के पेड़ पर कटवाने का कोई भी परमिट जारी नहीं किया जाता है वन विभाग को गूलर एवं पकरिया के पेड़ के काटने की जानकारी दी गई तो उनके द्वारा अभी तक कोई भी कार्रवाई नहीं की गई थी ठेकेदार द्वारा निरंतर हरियाली वाले पेड़ों पर आरा चलाया जा रहा है आम की पेड़ों में जो भी रिपोर्ट लगा करके उनका परमिट जारी किया गया है वह संदेह वाला गांव के लोगों का कहना है आम के पेड़ में अभी फल आते थे गांव के कई लोगों ने बताया कि वन विभाग के अधिकारी ऐसे ही पेड़ों का परमिट जारी कर देते हैं और हरे पेड़ भी कटवा देते हैं.