
पूर्व में प्रस्तावित कार्यक्रम में नहीं पहुंचे प्रभारी मंत्री
नैमिष टुडे
अभिषेक शुक्ला
कमलापुर सीतापुर के विकास खण्ड कसमण्डा क्षेत्र की ग्राम पंचायत रेवरी की आस्थाई गौआश्रय स्थल मे सीतापुर जिले के प्रभारी मंत्री मयंकेश्रवर शरण सिंह का कार्यक्रम प्रस्तावित था जिसको लेकर तैयारिया की गई थी लेकिन किसी कारण बस प्रभारी मंत्री नही पहुंच सके तो कसमण्डा ब्लाक मे बी डी ओ का प्रभार देख रहे प्रशिछु आईएएस नितिन सिंह ने अस्थाई गौआश्रय स्थल रेवरी पहुंचकर गौआश्रय स्थल मे संरक्षित गायो को गुड़ व फल खिलाकर पौधरोपण भी किया, इस मौकेपर संयुक्त खण्ड विकास अधिकारी महेश कुमार, पशु चिकित्सक डॉ ज्ञानेंद्र वर्मा,सहायक विकास अधिकारी पंचायत ब्रम्भ नरायन शर्मा,सचिव दीप कुमार,विवेक कुमार, गनेश कुमार, प्रधान लालजी भार्गव सहित दर्जनों लोग रहे