जनता ढाबा के संचालक शराब के नशे में धुत आशी बग्गा ने दो मासूम बच्चों को रौंदा
नैमिष टुडे
अभिषेक शुक्ला
सिधौली सीतापुर में तेज रफ्तार कार सवार ढाबा संचालक ने सड़क किनारे पटरी दुकानदारों के दो बच्चों को रौंद दिया। इस हादसे में सड़क किनारे सामान उठा रहे दोनों बच्चों गंभीर रूप से घायल हो गए। दोनों बच्चों को प्राथमिक इलाज के बाद हालत गंभीर देखते हुए इलाज के लिए लखनऊ ट्रॉमा सेंटर रेफर कर दिया। हादसे के बाद कार सवार ढाबा संचालक मौके पर कार छोड़कर फरार हो गया। पुलिस ने कार को कब्जे में लेकर जांच-पड़ताल शुरू कर दी है। मामला सिधौली कोतवाली इलाके का है। यहां कस्बे में सोमवार की देर रात पटरी दुकानदार अपनी दुकान हटा रहे थे। स्थानीय लोगों सोशल. मिडिया के मुताबिक जनता ढाबा के संचालक गुरचरन के पुत्र आशी बग्गा व उनके अन्य साथी निवासी गोविंद नगर सिधौली को स्थानीय लोग मारपीट करते हुए नजर आ रहे है शराब के नशे में धुत ढाबा संचालक अपनी कार KIA CARENDS संख्या UP 32 MY 7611 से तेज रफ्तार से कस्बे के बीच गुजर रही थी। तभी सड़क किनारे पटरी दुकानदारों के दो बच्चों को रौंद दिया। हादसे के बाद कार अनियंत्रित होकर सड़क किनारे एक खंभे से टकराकर दीवार में जा घुसी। इससे कार का अगला हिस्सा बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई। इस हादसे में पटरी दुकानदार के बच्चे शिवम (14) और शिवम (16) गंभीर रूप से घायल हो गए। बताया जाता है कि दोनों के पैर बुरी तरह क्षतिग्रस्त हुए है। घायल दोनों बच्चों को इलाज के लिए सीएचसी में भर्ती कराया गया। जहां डॉक्टरों ने दोनो की हालत गंभीर देखते हुए दोनों को लखनऊ ट्रामा सेंटर रेफर कर दिया। घटना की सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने वाहन को कब्जे में लेकर मामले की जांच-पड़ताल शुरू कर दी है। हादसे के बाद कार सवार ढाबा संचालक मौके से फरार हो गया इस विषय में जब क्षेत्राधिकारी सिधौली कपूर कुमार से बात की गई तो उन्होंने बताया कि कार के नंबर से वाहन मालिक की लगातार तलाश की जा रही है अभी तक परिजनो की तरफ से कोई तहरीर प्राप्त नही हुई है तहरीर मिलते ही केस दर्ज कर विधिक कार्यवाही अमल मे लाई जाएगी