ग्राम पंचायत रामशाला में कागजों पर फर्जी कार्य दिखाकर लाखों रुपयों का हुआ गमन
मिश्रित सीतापुर / विकासखण्ड मिश्रित की ग्राम पंचायत रामशाला में मनरेगा के तहत कराए जाने वाले कार्य इंटरलाकिंग व कच्चे पटान में जिम्मेदारों व्दारा जमकर खेल खेला जा रहा है । कागजों पर कार्य दिखाकर सरकारी धनराशि को खुले आम चूना लगाया जा रहा है । भ्रष्टाचारी मौज छान रहे हैं । ग्रामीण विकास को तरस रहे हैं । आपको बता दें कि ग्राम पंचायत रामशाला निवासी अभिषेक पुत्र चंद्रशेखर ने जिला पंचायतराज अधिकारी को एक सिकायती पत्र देकर आरोप लगाया है । कि रामशाला निवासी गुरुप्रसाद पुत्र शिवदीन , बलराम पुत्र कल्लू के मकान से रामशाला तक दिनांक 18 जनवरी 2022 को कागजों पर इंटरलाकिंग सड़क निर्मित दिखाकर 2 लाख 93 हजार 423 रुपए बिना कार्य कराए ही सरकारी धन का गमन किया गया है । इसी तरह जगदेव के मकान से रामासरे के मकान तक इंटरलाकिंग सड़क निर्माण कार्य दिनांक 18 फरवरी 2022 से 3 मार्च 2022 तक इंटरलाकिंग कार्य कागजों पर दिखाकर लग भग 3 लाख 423 रुपए बिना कोई कार्य कराए ही निकाल कर गमन किए गए है । हीरालाल पुत्र केदारी की आबादी से कृष्ण कुमार के खेत तक खारजा खुदाई के नाम पर 2 लाख 37 हजार 708 रुपए निकालकर गमन किए गए है । विजय पुत्र बच्चू की आबादी से रामकृष्ण के खेत तक खारजा खुदाई कागजों पर दिखाकर लग भग 2 लाख 41 हजार 463 रुपए की धनराशि निकालकर बिना कार्य कराए ही गमन की गई है । रामशाला भिखनापुर से गोसाई बाबा जय गुरुदेव आश्रम तक खडंजा निर्माण कार्य कागजों पर दिखाकर 10 लाख 10 हजार 688 रुपए 88 पैसे निकालकर गमन किए गए है । शिकायतकर्ता का आरोप है । कि ग्राम प्रधान जगदीश प्रसाद पुत्र रामविलास ने अपनी पत्नी और अपने भतीजे कुलदीप की पत्नी को महिला मेटि बनाया है । जो हमेशा मजदूरों की फर्जी हाजिरी व गलत करते रहते हैं । इस लिए शिकायतकर्ता ने जिला पंचायत राज अधिकारी को मांमले का शिकायती पत्र देकर ग्राम प्रधान , पंचायत सचिव व रोजगार एवं महिला मेटि व्दारा कराए गए उक्त कार्यों की स्थलीय जांच कराकर कार्यवाही करने की मांग की हैं ।