
कस्बा मिश्रित में मेडिकल स्टोर संचालक खुले आम चला रहा अवैध क्लीनिक
मिश्रित सीतापुर / कस्बा मिश्रित नगर के गली मोहल्ले में वर्तमान समय झोलाछाप डाक्टरों का मकड़जाल फैला हुआ है । जिसका खामियाजा आम जनता को अपनी जान देकर भुगतना पड़ रहा है । स्वास्थ्य विभाग के उच्चाधिकारी सब कुछ जानकर अंजान बने हुए है । आपको बता दें कि कस्बा मिश्रित के मछरेहटा रोड पर राजकीय बालिका छात्रावास के ठीक सामने स्थित एक मेडिकल स्टोर के संचालक व्दारा बिना लाइसेंस के मेडिकल स्टोर का ही संचालन नही किया जा रहा है । बल्कि मरीजों का खुले आम इलाज भी किया जा रहा । यह मेडिकल स्टोर संचालक मरीजों की सर्जरी आपरेशन से लेकर इंजेक्सन इवाइयां देकर लोगों की जान से खिलवाड़ कर रहा है । सबसे बड़ी बात यह है । कि मेडिकल स्टोर संचालक ने सिकायत और कार्यवाही के डर से अपने मेडिकल स्टोर पर किसी के नाम का बोर्ड बैनर तक नही लगाया है । ताकि लोग उसका नाम और लाइसेंस नम्बर न जान सकें । जब वह नाम और लाइसेंस नम्बर नही जान पाएंगे तो वह किसी के बिरुध्द कार्यवाही ही नही करेंगे । इस सम्बंध में सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में तैनात स्वास्थ्य अधीक्षक डा. प्रखर श्रीवास्तव से बात की गई । तो उन्होने बताया है । मौके की जांच कराकर मेडिकल स्टोर संचालक के बिरुध्द कार्यवाही की जाएगी ।