
संगठन चुनाव महापर्व के तहत ग्राम गौरीहार में बैठक का हुआ आयोजन
मिश्रित सीतापुर / सुरक्षित बिधान सभा क्षेत्र के ग्राम गौरीहार में संगठन चुनाव महापर्व के तहत एक बैठक का आयोजन किया गया । आयोजित बैठक में प्रमुख रूप से रोहित सिंह , नीरज वर्मा झल्लर , रामजीवन जयसवाल , अनिल सिंह , कल्याण सिंह ,सुधीर शुक्ला राना सहित मण्डल अध्यक्ष भास्कर मिश्र , सतीश शास्त्री , के पी सिंह , सुरेंद्र अवस्थी , ऋषि द्विवेदी उपस्थित रहे । बैठक में आगामी कार्यक्रमों व बूथ समितियों के गठन पर विस्तार से चर्चा की गई ।