UPI: पेमेंट एक बेहद आसान पेमेंट ऑप्शन है। जिसकी मदद से चंद मिनटों में एक-दूसरे को इंस्टैंट फंड ट्रांसफर किया जा सकता है। हालांकि इस दौरान बेहद सावधानी बरतनी चाहिए, वरना आपको भारी नुकसान उठाना पड़ सकता है किसी भी अनजान नंबर से एक्सेप्ट करने या फिर किसी भी अनजान नंबर पर पेमेंट करने से पहले हमेशा ध्यान रखना चाहिए। यूजर्स को किसी भी नंबर पर पेमेंट करने से पहले डबल-चेक कर लेना चाहिए पमेंट रिसाव करन के दौरान पिन की जानकारी मांगने के कई मामले सामने आये हैं। जो ऑनलाइन फ्रॉड की वजह बनते हैं। बता दें कि फंड रिसीव करने के लिए किसी भी पिन की जरूरत नहीं होती है। ऐसे में अगर कोई पैसे भेजने से पहले आपके पिन मांगने की बात कहता है, तो सावधान हो जाना चाहिए सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म जैसे मैसेंजर से कई बार पेमेंट ट्रांसफर करने की मांग की जाती है। लेकिन ऐसा करके वक्त सावाधान रहना चाहिए या फिर क्रॉस चेक कर लेना चाहिए, क्योंकि सोशल मीडिया पर आपके दोस्त और रिश्तेदार की फेक प्रोफाइल बनाकर पैसे ट्रांसफर करने के मामले सामने आये हैं।