
TRAIN: उत्तर भारत समेत देशभर में 14 अप्रैल (बृहस्पतिवार) से शादियों का सीजन शुरू होने जा रहा है। इसके चलते दिल्ली से बड़ी संख्या में बिहार, उत्तर प्रदेश, झारखंड और पश्चिम बंगाल समेत तमाम राज्यों के लोग अपने गृह प्रदेश में जाने के लिए बेकरार हैं। ऐसे में ट्रेनों में भीड़ भी बढ़ने लगी है। आलम यह है कि ट्रेनों में आरक्षण नहीं मिल रहा है।लवे से मिली जानकारी के मुताबिक, जम्मूतवी और बांद्रा के बीच चलने वाली विशेष ट्रेन 17 अप्रैल से शुरू होगी। बांद्रा टर्मिनल से यह विशेष ट्रेन 17 अप्रैल से 12 जून तक प्रत्येक रविवार को रात 09.50 बजे प्रस्थान कर मंगलवार को सुबह 08.40 बजे जम्मूतवी पहुंचेगी । वहीं, दिल्ली वापसी के दौरान जम्मूतवी ट्रेन 19 अप्रैल से 14 जून तक प्रत्येक मंगलवार को रात 11.20 बजे चलेगी और बृहस्पतिवार को पूर्वाह्न 10.10 बजे बांद्रा टर्मिनल पहुंचेगी।शादियों के सीजन के चलते खासकर दिल्ली से बिहार और उत्तर प्रदेश जाने वाली तकरीबन सभी ट्रेनों में इन दिनों ट्रेनों में भीड़ बढ़ रही है। वहीं, इसे ध्यान में रखकर भारतीय रेलवे द्वारा ग्रीष्मकालीन विशेष ट्रेनें चलाने की घोषणा की जा रही है। इसी कड़ी में रेलवे द्वारा देश की राजधानी दिल्ली से मुंबई व जम्मूतवी जाने वाले यात्रियों की सुविधा के लिए जम्मूतवी-बांद्रा टर्मिनल साप्ताहिक सुपरफास्ट विशेष ट्रेन (04981/ 04982) चलाने की घोषणा की कई है। इसके साथ ही शिमला से कालका और जम्मूतवी से उदयपुर के बीच भी विशेष ट्रेनें चलेंगी।