मछली पकड़ने गए किशोर की पानी में डूबने से मौत

मछली पकड़ने गए किशोर की पानी में डूबने से मौत

नैमिष टुडे
विष्णु सिकरवार

आगरा। किरावली तहसील क्षेत्र में बुधवार को मछली पकड़ने गया किशोर तेरह मोरी बांध में डूब गया। सूचना मिलने पर रोते बिलखते घरवाले मौके पर पहुंचे लोगों की भी भीड़ लग गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने घटना की जानकारी ली। मौके पर पहुंचे राजस्वकर्मियों ने भी जानकारी जुटाई। प्राप्त जानकारी के अनुसार घटना थाना फतेहपुर सीकरी क्षेत्र स्थित तेरह मोरी बांध की है सीकरी चार हिस्सा गांव निवासी वकील का (12) वर्षीय बेटा ऐजान दोपहर को घर से साथियों के साथ मछली पकड़ने निकला था। सीढ़ियों पर पैर फिसलने से वह पानी में गिर गया गहराई में जाने से डूब गया। साथियों ने शोर मचाया तो आसपास के लोग भागकर पहुंचे लोगों ने उसे बाहर निकाला और सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र फतेहपुर सीकरी लेकर पहुंचे यहां जांच के बाद डाक्टर पीयूष अग्रवाल ने उसे मृत घोषित कर दिया। घटना से घर में चीख पुकार मच गई मृतक के परिजनों का रो रोकर बुरा हाल है। सूचना पर पहुंची थाना फतेहपुर सीकरी पुलिस व एसडीएम किरावली राजेश कुमार व ब्लॉक प्रमुख गुड्डू चाहर ने घटना की जानकारी ली।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

नमस्कार,नैमिष टुडे न्यूज़पेपर में आपका स्वागत है,यहाँ आपको हमेसा ताजा खबरों से रूबरू कराया जाएगा , खबर ओर विज्ञापन के लिए संपर्क करे 9415969423 ,हमारे यूट्यूब चैनल को सबस्क्राइब करें, साथ मे हमारे फेसबुक को लाइक जरूर करें