
खारी नदी पर पुल बनाये जाने की मांग को लेकर जिलाधिकारी को संबोधित ज्ञापन एसीएम प्रथम को सौंपा
नैमिष टुडे
विष्णु सिकरवार
आगरा। जनपद के विकास खण्ड अकोला के गाँव जैंगारा में रपटा के स्थान पर पुल बनाये जाने की मांग को लेकर किसान मजदूर नेता चौधरी दिलीप सिंह के नेत्रत्व में बुधवार को प्रभावित ग्रामीणों के साथ जिलाधिकारी को संबोधित ज्ञापन अपर नगर मजिस्ट्रेट प्रथम रतन वर्मा को सौंपा। ग्रामीणों ने बताया कि रपटा 2006 में सिंचाई विभाग ने बनवाया, खारी नदी की अधिक गहराई वाले स्थान पर रपटा होने से सड़क में ढलान ज्यादा है। वर्ष 2011 में 11 लोगों की जान ढलान पर वाहन अनियंत्रित होने से जा चुकी है। करीब एक माह पूर्व पानी के अधिक बहाव में बह जाने से बसैया जोतराज के एक किसान की जान जा चुकी है। किसान मजदूर नेता चौधरी दिलीप सिंह ने बताया है कि जैंगारा,बसैया जोतराज, बसैया बोबला, बसैया रायमल, चिरमौली, नहचानी, नगला बीच, नगला हन्नु, नगला झब्बा, नगला आम, नगला ढोकला,नगला दलसहाय आदि गाँव के लोग रपटा से प्रभावित रहते हैं ज्ञापन देने वालों में मुख्य रूप दाताराम लोधी,राकेश शर्मा,राजवीर बघेल, करतार, बाबूलाल, अर्जुन सिंह, भोला पंडित, गौरव यादव, मुकेश सविता, रामखिलाडी कुशवाह, रतन सिंह कुशवाह, विजेंद्र सिंह, मुरारी लाल, प्रवीण कुमार, शशि कुमार, चंद्रमनी कुशवाह आदि मौजूद रहे।