
किरावली कस्बा में दुकानदारों के विरोध के बीच चला बुलडोजर अतिक्रमण किया ध्वस्त
नैमिष टुडे
विष्णु सिकरवार
आगरा। मंगलवार को दोपहर को तहसील प्रशासन ने किरावली बाईपास स्थित चौ. चरण चरण सिंह प्रतिमा से मुख्य बाजार तक दुकानों के सामने स्थित अस्थाई अतिक्रमण ध्वस्त किए। दुकानों के आगे घेरे गए रोड पर टिनशेड लगाकार किए गए अवैध अतिक्रमण को महाबली से तोड़ दिया गया। कुछ क्षेत्रीय दुकानदारों ने इस अभियान का विरोध भी किया लेकिन प्रशासन के आगे किसी की एक नहीं चली। बता दें कि उत्तर प्रदेश के विधानमंडल की महिला एवं बाल बिकास समिति के आदेश पर अभुआपुरा स्थित डॉ आम्बेडकर पार्क से शुरू लगभग दो किमी. लंबे चौ चरण सिंह प्रतिमा तक स्टेट हाइवे पर अतिक्रमण हटाया जाना है। नायब तहसीलदार एचएल चौधरी के नेतृत्व में मंगलवार दोपहर करीब 12 बजे थाना किरावली और फतेहपुर सीकरी के थानों से पुलिस बल की मौजूदगी में नगर पंचायत कर्मी मौजूद थे। बुलडोजर के
तोड़फोड करने पर दुकानदारों और जनप्रतिनिधियों ने कड़ा विरोध किया। पूर्व चेयरमैन प्रतिनिधि विनोद अग्रवाल, अमरपाल मुखिया, घंसू सरपंच आदि दुकानदारों का कहना है कि अतिक्रमण हटाने से पहले ना ही नोटिस दिया गया ना ही मुनादी कराई गई जो कि असंबैधानिक है। लेकिन नायब तहसीलदार एचएल चौधरी ने किसी की एक नहीं सुनी उन्होंनें साफ कहा की अतिक्रमण करना गैरकानूनी है इसलिए कार्यवाही की जा रही है तथा अतिक्रमण विरोधी अभियान शाम पांच बजे तक सुचारू रूप से चलता रहा। नायब तहसीलदार एचएल चौधरी ने बताया कि अभियान अभुआपुरा स्थित डॉ. आंबेडकर पार्क तक लगातार चलाया जाएगा। अभियान में नायब तहसीलदार के साथ पीडब्लूडी के सह्यायक अभियंता, नगर पंचायत लिपिक सत्यभान, थाना प्रभारी केवल सिंह उपनिरीक्षक योगेन्द्र सिंह और अन्य पुलिस बल मौजूद रहा।