
गांव बसई खेरागढ़ में हाट का शुभारंभ
आगरा। तहसील क्षेत्र के गांव बसई खेरागढ़ में हाट मेला का शुभारंभ किया। जिसका गांव के लोगों ने और नन्हे बच्चों ने हर्ष उल्लास के साथ पूजा पाठ कर गांव के बुजुर्गो द्वारा फीता काट कर शुभारंभ किया। गांव में हाट बाजार लगने की खुशी में मिठाई बांटी। कार्यक्रम में आरएसएस के मनीष जी ने बताया कि गांव में अब हर सप्ताह हाट लगेगी जिसमें सब्जी फल और घरेलू सामान मिलेंगें। अब गांव वालों को छोटी छोटी सामान के लिए सब्जी फल के लिए दूर बाजार नहीं जाना पड़ेगा।
गांव के बुजुर्गो ने भी हाट में पहुंच कर सामान खरीदा महिलाओं ने भी सब्जियाँ खरीदी। कार्यक्रम में
मौजूद रामसनेही सिंह. धर्मवीर सिंह. सत्यभान सिंह. उदयवीर सिंह. जीतेश ठाकुर.सियाराम सिंह.श्याम केश.जीतू सिकरवार.
आदि सेकड़ो बचें व बुजुर्ग आदि मौजूद रहें।