जागरण पहल के द्वारा जागरुकता अभियान चलाकर मनाया जारहा पोषण मांह 

जागरण पहल के द्वारा जागरुकता अभियान चलाकर मनाया जारहा पोषण मांह

नैमिष टुडे संवाददाता – श्रवण कुमार मिश्र ।

मिश्रित सीतापुर / राकेट इंडिया और जागरण पहल के संयुक्त तत्वाधान में संचालित परियोजना डेटाल बनेगा स्वस्थ इंडिया डायरिया नेट जीरो कार्यक्रम के तहत बड़े पैमाने पर संचारी और दस्तक में जागरूकता के लिए विभिन्न कार्यक्रमों के माध्यम से समांज को दस्त प्रबंधन के बारे में जागरूक किया जा रहा है । जो विश्व स्वास्थ संगठन के सात विंदुओं पर आधारित है । कार्यक्रम का आयोजन मिश्रित ब्लाक के ठाकुरनगर गांव में आवासीय पि.आर.आई.मीटिंग में शामिल होकर तथा घर घर विजिट किया गया । ग्राम प्रधान व पंचायत सदस्य और आशा दीदी एवं आंगनवाडी दीदी के साथ मिलकर किया गया ।आयोजित कार्यक्रम में महिला और पुरुषों का जन समूह मौजूद रहा । सभी ने संस्था के इस कार्य की सराहना की । इस अवसर पर जागरणपहल के अंकित सिंह और गुलाबी दीदी मांशी भी सामिल रही । अंकित सिंह ने कहा कि दस्त एक गंभीर बीमारी का रूप ले सकते है । उन्होने कहा कि ओआरएस घोल व जिंक की गोली के सेवन का महत्व बताने हेतु व्यापक कार्यक्रम चलाया जा रहा है। समय पर उपचार न होने पर बच्चा कुपोषित भी हो सकता है । जिससे वह अन्य बीमारियों के चपेट में भी आ सकता है। डेटाल डायरिया नेट जीरो कार्यक्रम के अंतर्गत हाथ धोने के 6 चरण और शौचालय की उपयोगिता, टीकाकरण , स्तन पान , रोटा वायरस के वैक्सीन और साफ सफाई के फायदे के बारे में भी व्यापक रूप से जागरूक किया जा रहा है । जिला समन्वयक ने बात चीत के दौरान बताया कि डायरिया से बचाव के लिए टीम द्वारा आशा , आगनवाड़ी के साथ घर घर जाकर लोगो को दस्त से बचाव और उपचार की जानकारी दी जा रही है । इसके साथ ही के न ओ पी सामुदायिक उपकेंद्र बैठक में भी गुलाबी दीदी द्वारा पूरा सहयोग किया जा रहा है ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

नमस्कार,नैमिष टुडे न्यूज़पेपर में आपका स्वागत है,यहाँ आपको हमेसा ताजा खबरों से रूबरू कराया जाएगा , खबर ओर विज्ञापन के लिए संपर्क करे 9415969423 ,हमारे यूट्यूब चैनल को सबस्क्राइब करें, साथ मे हमारे फेसबुक को लाइक जरूर करें