
किसानों के लिए मुसीबत बनी बारिश खेतों में फसलें हुई बर्बाद
नैमिष टुडे संवाददाता श्रवण कुमार मिश्र ।
मिश्रित सीतापुर / तीन दिनों से लगातार रुक रुक कर हो रही बारिस से किसानों के खेतों में लबालब पानी भर गया है । तेज हवाओं के चलने से धान और गन्ने की फसलें जहां गिर गई है । वहीं खेतों में पानी भरा होने के कारण तिल्ली और उरद की फसले सूख रही है । कई जगहों पर धान और गन्ने की फसल पूरी तरह से पलट कर बर्बाद हो चुकी हैं । किसानों के खेतों में पानी भरने से फसलें खराब हो गई है । किसानों पर सबसे ज्यादा मौसम की मार पड़ रही है । कम बारिश के चलते धान की रोपाई काफी प्रभावित हुई थी । कई इलाकों में सूखे जैसी स्थिति की वजह से फसलों का विकास सही से नहीं हो पाया । तो अब लगातार तीन-चार दिनों से हो रही बारिश ने किसानों की मुसीबत बढ़ा दी है । खेतों में खड़ी धान और गन्ने की फसल बारिश के चलते पूरी तरह से बर्बाद हो गई हैं । यहां के किसानो ने प्रदेश शासन का ध्यान इस ओर आकर्शित कराते हुए बर्बाद फसलों का आंकलन कराकर मुआवजा दिलाए जाने की मांग की है ।