
जिलाधिकारी अभिषेक आनंद की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार में जनपद में संचालित खांडसारी इकाइयों के स्वामियों के साथ बैठक संपन्न हुई
अभिषेक शुक्ला
नैमिष टुडे
सीतापुर जनपद में जिलाधिकारी अभिषेक आनंद की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार में जनपद में संचालित खांडसारी इकाइयों के स्वामियों के साथ बैठक संपन्न हुई। बैठक के दौरान खांडसारी इकाइयों द्वारा खरीदे जाने वाले गन्ने के मूल्य का भुगतान ई-ट्रांजेक्शन के माध्यम से सीधे कृषकों के खाते में किए जाने, खराब गुणवत्ता की चीनी में गन्ने का रस मिलाकर गुड़ का उत्पादन करने वाली इकाइयों को चिन्हित करते हुए उनके विरुद्ध कार्यवाही करने तथा खांडसारी इकाइयों द्वारा प्रदूषण मानकों का पालन करने के संबंध में विस्तारपूर्वक चर्चा की गई।
बैठक के दौरान जिलाधिकारी ने जनपद में संचालित सभी खांडसरी इकाइयों के संचालकों से अपेक्षा की कि इकाई का संचालन नियमों एवं प्राविधानों का अनुपालन करते हुये सुनिश्चित करायें। सहायक चीनी आयुक्त राजेश कुमार द्वारा चीनी आयुक्त कार्यालय लखनऊ से प्राप्त पत्र दिनांक-05 सितम्बर 2024 में खांडसारी इकाइयों द्वारा क्रय किये गये गन्ना के मूल्य का भुगतान ई-ट्रांजेक्शन के माध्यम से कराये जाने हेतु दिय गये निर्देशों के विषय में सभी को अवगत कराया गया। जिलाधिकारी ने निर्देश दिये कि उक्त पत्र में ई-ट्रांजेक्शन के माध्यम से गन्ना मूल्य भुगतान कराये जाने के संबंध में प्राप्त निर्देशों का पूर्णतया अनुपालन सुनिश्चित कराया जाये। उन्होंने कहा कि इस हेतु सभी इकाईयां पूर्ण तैयारी किया जाना सुनिश्चित करें। जिलाधिकारी ने सभी को प्रदूषण नियंत्रण के मानकों का पूर्णतया अनुपालन सुनिश्चित करने के निर्देश भी दिये।
जिलाधिकारी ने संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिये कि खांडसारी इकाइयों एवं गुड़ बनाने वाले कोल्हू का औचक निरीक्षण करें तथा यदि किसी इकाई में गुड़ में मिलाने के उद्देश्य से खराब चीनी रखी पायी जाये तो तत्काल लाइसेंस रद्द कराते हुये नियमानुसार विधिक कार्यवाही प्रचलित की जाये।
बैठक के दौरान मुख्य विकास अधिकारी निधि बंसल, सहायक चीनी आयुक्त राजेश कुमार, जिला गन्ना अधिकारी रत्नेश्वर त्रिपाठी सहित संबंधित अधिकारी एवं खांडसारी इकाइयों के स्वामी उपस्थित रहे।