आधार केन्द्र संचालक आधार संशोधन के नाम पर लोगों से कर रहा अवैध वसूली
मिश्रित सीतापुर / आधार संशोधन और केवाईसी के लिए यहां तहसील मुख्यालय पर खोले गए आधार सेवा केन्द्र
जनता के लिए पूरी तरह अवैध वसूली का केंद्र बनकर रह गए हैं । आधार कार्ड धारक बायोमेट्रिक अपडेटिंग और डेमोग्राफिक अपडेटिंग के लिए आधार सेवा केंद्रों के चक्कर लगाकर थक चुके हैं । लेकिन अवैध वसूली में मशगूल केंद्र संचालक मुंह मांगी रकम वसूलकर इने गिने लोगों के ही आधार कार्ड बायोमेट्रिक अपडेटिंग आदि करके शेष को बैरंग वापस लौटा देते हैं । मजेदार बात तो यह है । कि ग्राम शिवथान निवासी शिल्पी पत्नी मुकेश अपने बच्चे का आधार केवाईसी कराने के लिए ब्लाक मुख्यालय के सामने स्थित इंडियन बैंक में संचालित आधार सेवा केंद्र पर बीते एक मांह से चक्कर लगा रही हैं । उनके बच्चे का आधार अपडेटिंग और केवाईसी के लिए केंद्र संचालक द्वारा 500 रुपए की मांग की जा रही है । इसके अलावा उसके बच्चे का जन्म प्रमाण पत्र भी मांगा जा रहा है । उसके पास मौजूद जन्म प्रमाण पत्र को फर्जी बताकर केंद्र संचालक नया जन्म प्रमाण पत्र लाने की बात कह रहा है । जबकि महिला के पास उसके बच्चे का मौजूद जन्म प्रमाण पत्र जो सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मिश्रित द्वारा 14 अप्रैल 024 को जारी किया गया है । जिसकी पंजीकरण संख्या 20 24 51 – 91 062 – 00 2295 है । आधार केंद्र संचालक इस जन्म प्रमांण पत्र को फर्जी बताकर मानने से इन्कार करके महिला को बार-बार दौड़ा कर उसका शोषण कर रहे है ।