अनियंत्रित होकर खन्ती में गिरी प्राइवेट बस कई दर्जन घायल 

अनियंत्रित होकर खन्ती में गिरी प्राइवेट बस कई दर्जन घायल

 

नैमिष टुडे श्रवण कुमार मिश्र

 

मिश्रित सीतापुर / सीतापुर से हरदोई की तरफ जा रही प्राइवेट बस संख्या यूपी 34 टी 9399 आज दिन के 2 बजे ग्राम हुमायूं पर के निकट अनियंत्रित होकर रोड के किनारे खन्ती में चली गई । अचानक लगे झटके से 14 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए हैं । जिनमें कुछ को इलाज हेतु सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मिश्रित भेजा गया है । वहीं गंभीर घायलों को जिला चिकित्सालय सीतापुर ले जाया गया है । प्राप्त जानकारी के अनुसार सीतापुर शहर के चित्रा बस स्टैंड से बस संख्या यूपी 34 टी 9399 सवारियां लेकर हरदोई के लिए जा रही थी । प्रत्यक्षदर्शी बताते हैं कि बस में सवारियां भूसे की तरह भरी होने के कारण वह काफी ओवरलोड थी । बस जब ग्राम हुमायूंपुर के निकट रोड पर पहुंची तो तेज स्पीड होने के कारण चालक ने अपना नियंत्रण खो दिया । और बस रोड के किनारे गहरी खन्ती में चली गई । अचानक लगे झटकों से भूसे की तरह भरी सवारियों में 14 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए । जिनमें से बसंत पुत्र छोटेलाल , सरस्वती पत्नी पहलवान , मोती पुत्र कौशल , शैलेंद्र पुत्र चेतराम , अजय आनंद , मुन्नी देवी पत्नी जयपाल , कमला देवी , सरस्वती देवी पत्नी संदेश , योगेंद्र नाथ पुत्र रामस्वरूप आदि को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मिश्रित में इलाज के लिए भर्ती कराया गया है । वहीं अधिक घायल लोगों को जिला चिकित्सालय सीतापुर ले जाया गया हैं ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

नमस्कार,नैमिष टुडे न्यूज़पेपर में आपका स्वागत है,यहाँ आपको हमेसा ताजा खबरों से रूबरू कराया जाएगा , खबर ओर विज्ञापन के लिए संपर्क करे 9415969423 ,हमारे यूट्यूब चैनल को सबस्क्राइब करें, साथ मे हमारे फेसबुक को लाइक जरूर करें