
जिलाधिकारी अभिषेक आनंद की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार में नगरीय निकायों के कार्यों की समीक्षा बैठक हुई संपन्न
नैमिष टुडे जैनुलआबदीन
सीतापुर जिलाधिकारी अभिषेक आनंद की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार में नगरीय निकायों के कार्यों की समीक्षा बैठक संपन्न हुई। बैठक के दौरान जिलाधिकारी ने नगरीय निकायों में संचालित विभिन्न कार्यों एवं योजनाओं की समीक्षा करते हुए निर्देश दिए कि निर्माणाधीन कार्यों को पूरी गुणवत्ता के साथ निर्धारित समयावधि में पूर्ण किया जाये। अनारंभ कार्यों को तत्काल प्रारंभ कराने हेतु भी निर्देशित किया। जिलाधिकारी ने कड़े निर्देश दिए कि कार्यों में अनावश्यक विलम्ब हेतु उत्तरदायी ठेकेदारों को तत्काल नोटिस जारी की जाए एवं सुधार न होने की स्थिति में जुर्माना अधिरोपित किया जाए तथा नियमानुसार विधिक कार्यवाही प्रस्तावित की जाय। कर संग्रह की पूर्ण जानकारी प्रस्तुत न कर पाने पर सिधौली में तैनात कर-समाहर्ता का एक दिन का वेतन काटने के निर्देश जिलाधिकारी ने दिए। जिलाधिकारी ने मिश्रिख में तैनात जे0ई0 का भी एक दिन का वेतन काटने के निर्देश भी दिए।
जिलाधिकारी ने 15वें वित्त आयोग की अनटाइड ग्रांट एवं टाइड ग्रांट के कार्यों को शीघ्र पूर्ण कराए जाने के निर्देश दिए। कान्हा पशु आश्रय योजना के अंतर्गत निर्माणाधीन गोआश्रय स्थलों को तत्काल पूर्ण कराते हुए संचालित कराए जाने के भी निर्देश दिए। जिलाधिकारी ने कहा कि पूर्ण कार्यों का सत्यापन समय से सुनिश्चित कराएं। उन्होंने कहा कि कार्यों के सापेक्ष उपलब्ध धनराशि का नियमानुसार समय से भुगतान सुनिश्चित किया जाये। जिलाधिकारी ने सभी नगरीय निकायों के अधिशासी अधिकारियों को निर्देश दिए कि लक्ष्य के अनुरूप कर एवं करेत्तर राजस्व संग्रह किया जाये।
जिलाधिकारी ने निर्देश दिए कि नगरीय सेवाओं एवं अवस्थापना विकास परियोजनाओं के सुदृढ़ीकरण हेतु संचालित मुख्यमंत्री वैश्विक नगरोदय योजना के अंतर्गत मानकों को पूर्ण करने वाले नगरीय निकाय पंचवर्षीय विजन प्लान एवं पहले वर्ष की वार्षिक कार्ययोजना के प्रस्ताव समय से प्रेषित किया जाना सुनिश्चित करें। उत्तर प्रदेश मातृभूमि अर्पण योजना एवं उपवन योजना के शासनादेश के विषय में भी सभी अधिकारियों को अवगत कराते हुए शासनादेश में दिए गए निर्देशों के अनुसार कार्यवाही सुनिश्चित करने के निर्देश भी जिलाधिकारी ने दिए। जिलाधिकारी ने कहा कि योजनाओं के सफल क्रियान्वयन में आने वाली समस्याओं को तत्काल उच्चाधिकारियों के संज्ञान में लाएं एवं बेहतर अंतर्विभागीय समन्वय स्थापित करते हुए कार्य पूर्ण कराया जाना सुनिश्चित करें। नगर क्षेत्र के चिन्हित चौराहों के सौंदर्यीकरण हेतु प्रस्ताव शीघ्र प्रेषित करने के निर्देश भी जिलाधिकारी ने दिए।
जिलाधिकारी ने निर्देश दिये कि प्रमुख मार्गों एवं व्यवसायिक स्थलों को चिन्हित करते हुये रात्रिकालीन सफाई की व्यवस्था सुनिश्चित की जाये। उन्होंने कहा कि मच्छरों पर प्रभावी नियंत्रण हेतु एण्टीलार्वा का छिड़काव एवं फागिंग की प्रभावी व्यवस्था सुनिश्चित की जाये। व्यवसायिक एवं आवासीय भवनों का सर्वे कराते हुये स्वकर प्रणाली के अन्तर्गत शतप्रतिशत बिल का वितरण शीघ्र सुनिश्चित कराया जाये। जन शिकायतों का प्रभावी निस्तारण सुनिश्चित करने के निर्देश भी जिलाधिकारी ने दिये।
बैठक के दौरान अपर जिलाधिकारी (वित्त एवं राजस्व) नीतीश कुमार सिंह, अधिशासी अधिकारी नगर पालिका परिषद सीतापुर वैभव त्रिपाठी सहित संबंधित नगरीय निकायों के अधिशासी अधिकारी एवं संबंधित अधिकारी उपस्थित रहे।