उ.प्र.स्वर्णकार समाज एसोसिएशन की वर्चुअल बैठक आगरा जनपद में हुई संपन्न
विष्णु सिकरवार ब्यूरो प्रमुख आगरा
आगरा। बुधवार को उत्तर प्रदेश स्वर्णकार समाज एसोसिएशन की वर्चुअल बैठक प्रदेश अध्यक्ष मुकुल वर्मा के निर्देशन में हुई। बैठक में स्वर्णकार समाज के हितार्थ निम्नलिखित प्रस्ताव रखे गए। जैसे आगरा जनपद नियमित रूप से प्रति माह एक बैठक संगठन के पदाधिकारियों के साथ करेगा। (2)प्रत्येक 3 महीने के अंदर एक सामाजिक जागरूकता संबंधी कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा। ,(3) संगठन का लेटर पैड नई 21 सदस्यों की टीम के साथ बनेगा, जिसमें पुरुष और महिला टीम दोनों शामिल होंगे। (4)स्वर्णकार समाज की सुरक्षा हेतु प्रत्येक माह डीएम को ज्ञापन दिया जाएगा। (5) विशेष मांग पर सदस्यता अभियान चलाया जाएगा। (6)सभी जिलों की तरह राष्ट्रीय कमेटी बनाने की स्वीकृति आगरा टीम द्वारा भी की गई, संगठन राष्ट्रीय कमेटी बनाएगा।
स्वर्णकार समाज एसोसिएशन के प्रदेश प्रवक्ता राजीव वर्मा एवं प्रदेश उपाध्यक्ष राजेश वर्मा ने संयुक्त रूप से कहा कि आगरा जनपद में जिला स्तर पर स्वर्णकार समाज की सुरक्षा हेतु किसी भी तरह ढिलाई बर्दाश्त नहीं की जाएगी इसके लिए प्रशासन स्तर पर प्रतिमाह एक ज्ञापन अवश्य दिया जाएगा। वर्चुअल बैठक में प्रदेश प्रवक्ता राजीव वर्मा, प्रदेश उपाध्यक्ष राजेश वर्मा, प्रदेश मीडिया प्रभारी/जिला अध्यक्ष दीपक वर्मा, मंडल अध्यक्ष गजेंद्र वर्मा, जिला अध्यक्ष महिला विंग शालिनी वर्मा, महानगर अध्यक्ष शिवा सोनी आदि शामिल हुए।