सड़क पार करते युवकों को अज्ञात वाहन ने मारी टक्कर दोनों की मौत
विष्णु सिकरवार ब्यूरो प्रमुख आगरा
आगरा। किरावली तहसील क्षेत्र के गांव पाली के दो युवक पशु धन को चराने के लिए मंडी मिर्जा खा रोड पर सड़क पार कर रहे थे तभी तेज गति से किसी अज्ञात वाहन ने जोरदार टक्कर मार दी। दुर्घटना के बाद ग्रामीणों ने घायल लोगों को भरतपुर हास्पिटल में उपचार के लिए भेज दिया। युवक मनीष सक्सेना (15) वर्षीय पुत्र राकेश, श्यामवीर (19) वर्षीय पुत्र ताराचंद दोनों पशुओं के साथ खेतों पर निकले थे। ग्रामीणों ने बताया भरतपुर की ओर से रूपवास की ओर चार पहिया वाहन ने टक्कर मार दी। जिससे दोनों गंभीर रूप से घायल हो गए। मनीष सक्सेना पुत्र राकेश की हास्पिटल में मौत हो गई। इसके बाद श्यामवीर को जयपुर के लिए रेफर कर दिया जिसने रास्ते में श्यामवीर की भी मृत्यु हो गई दोनों युवकों की मौत पर गांव में माहौल गमगीन हो गया। परिवार के घरउरों में चूल्हे नहीं जले दोनों युवकों के शव थाना फतेहपुर सीकरी पुलिस ने कब्जे में लेकर आगरा पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया इस हादसे से पूरे गांव में शोक की लहर दौड़ गई है दोनो युवकों के परिजनों का रो रोकर बुरा हाल है।