व्यापारियों ने प्रभारी निरीक्षक के साथ बैठक कर ई-रिक्शा चालकों पर अंकुश लगाने हेतु दिया ज्ञापन
नैमिष टुडे/मनीष यादव
कछौना हरदोई / ई-रिक्शा चालकों के बेलगाम के कारण कछौना कस्बा का एक युवा हंसमुख मिलनसार व्यापारी दुर्घटना के कारण आसमान मृत्यु हो गई। परिवार के ऊपर दुःख का पहाड़ टूट पड़ा। इस घटना से लोगों में काफी आक्रोश है। किसी और बेगुनाह की जान न जाए। जिसका दंश परिवार को जीवन भर झेलने को विवश हो गया। कछौना के व्यापारियों ने शुक्रवार को कोतवाली कछौना में प्रभारी निरीक्षक के साथ बैठकर बेलगाम ई-रिक्शा चालकों पर अंकुश लगाने के विषय में ज्ञापन दिया।
बताते चले कस्बा कछौना सहित ग्रामीण क्षेत्र में ई रिक्शा बड़े पैमाने पर मानकों को ताक पर रखकर चल रहे हैं। यह चालक बिना लाइसेंस, नाबालिक, बिना पंजीकरण, बिना बीमा, क्षमता से ज्यादा सवारी, धड़ल्ले से नशे में धुत होकर चला रहे हैं। जिसका खामियाजा आमजन मानस को उठाना पड़ता है।ई-रिक्शा चालकों को अनियंत्रित तरीके से चलने के कारण आए दिन राहगीर चुटहिल होते हैं। यहां तक एक युवा व्यापारी की जान चली गई। वही गलत तरीके से खड़े करने के कारण रेलवे स्टेशन फाटक के दोनों तरफ, इंदिरा मार्केट, बाबूलाल पुलिया, कछौना चौराहा पर जाम की स्थिति बनी रहती है। वहीं कई ई-रिक्शा चालक अपराधी होने के कारण लोगों छात्राओं महिलाओं में असुरक्षा की प्रबल संभावना रहती है। व्यापारियों व रिक्शा चालकों के साथ बैठक में वार्ता की गई। व्यापारियों ने प्रभारी निरीक्षक को दिए गए ज्ञापन में बताया ई-रिक्शा चालकों को स्टाप व रूट का निर्धारण किया जाए, सभी ई-रिक्शा के नंबर डाले जाएं। कछौना की सीमा में आने वाले सभी ई-रिक्शा वालों के नम्बर निर्धारित किये जायें। सुरक्षा की दृष्टि से ई-रिक्शा का दया हिस्सा पूरी तरह से बंद करवाया जाए। जिससे सावरिया सिर्फ बाई ओर से ही बैठ व उतर सकेंगी। नाबालिकों को ई-रिक्शा चलाने पर पूर्णतः प्रतिबंध होना चाहिए। नशा करके चलाने वालें ई रिक्शा चालकों पर ठोस कार्रवाई की जाएगी। सभी ई-रिक्शा चालकों के नाम पता आईडी फोटो सहित कोतवाली में रजिस्टर बनना चाहिए। वही कस्बा के मुख्य मार्ग पर अतिक्रमण कारियों पर ठोस कार्रवाई करनी चाहिए। आज भी लोग सड़क के किनारे पटरी दुकानदार, ठेला, दुकान की सामग्री ईंटा बजरी लगाने के कारण अतिक्रमण बना रहता है। इन सभी पर प्रभावी कार्यवाही से दुर्घटनाओं पर अंकुश लग सकता है।