चोरी के सामान सहित एक अभियुक्त गिरफ्तार दाऊजी मंदिर से की थी चोरी
नैमिष टुडे / विष्णु सिकरवार आगरा
आगरा। शनिवार को थाना पुलिस ने क्षेत्र में चोरी की घटनाओं को अंजाम देने वाले चोर को गिरफ्तार कर लिया चोरी के सामान को बरामद कर लिया गया। शनिवार को कोंरई टोल के पास उपनिरीक्षक देवेन्द्र सिंह ने पुलिस टीम के साथ चेकिंग के दौरान पुलिस को देखकर भागते संदिग्ध युवक को गिरफ्तार किया। पूछताछ के दौरान युवक ने किरावली बाजार में स्थित दाऊजी में मन्दिर में दो बार नौ अगस्त और एक माह पूर्व हुई चोरी तथा 22 जुलाई को मिढ़ाकुर स्थित पंडित दीनदयाल उपाध्याय राजकीय इंटर कालेज में हुई चोरी में गुनाह कबूल किया तथा आरोपी की निशानदेही पर पुलिस ने 1595 रुपये नगद तथा चोरी का सामान एम्प्लीफायर ,यूएसबी कार्ड, डिजिटल प्लेयर बरामद किया। पूछताछ में अभियुक्त ने अपनी पहचान 23 वर्षीय जितेन्द्र कुमार पुत्र सुखवीर सिह निवासी सांथा थाना अछनेरा के रूप बताई है।