जारुआ में जर्जर पानी की टंकी को गिराकर जनधन हानि से बचाया जाए
किसान मजदूर नेताओं ने टंकी पर चढ़कर किया प्रदर्शन टंकी को जल्द गिराने की प्रशासन से की मांग
नैमिष टुडे / विष्णु सिकरवार आगरा
आगरा। किरावली तहसील क्षेत्र के गाँव जारुआ में जर्जर पानी की टंकी को गिराकर जनधन हानि से बचाया जाए टंकी के आसपास मकान बन चुके हैं।
सोमवार को किसान मजदूर नेता चौधरी दिलीप सिंह व ग्रामीणों ने टंकी पर चढ़कर गिराए जाने को प्रदर्शन किया, और बताया की गाँव जारूआ में पिछले करीब पांच वर्षों से निस्प्रोजित पानी की टंकी कभी भी बड़ा हादसा कर जनधन हानि कर सकती है। प्रशासन से मांग की गई कि जल्द से जल्द टंकी को गिराया जाए। गांव के लोगों ने बताया कि करीब 40 वर्ष पूर्व पानी की टंकी का जल निगम ने निर्माण कराया था, टंकी से गाँव जारूआ,कटरा, खेड़ा भगौर ,मुड़हेरा व बाईखेड़ा गाँव में आपूर्ति की जाती थी। लेकिन करीब पांच वर्षों से जर्जर हो जाने से निस्प्रोजित है प्रदर्शन करने वालों में सनी भगौर, शिवसिंह भगौर,महेंद्र पंडित, पवन पंडित,जगमोहन, बबल सिंह,करतार सिंह आदि गांव के लोग शामिल रहे।