प्रमुख सचिव नगर विकास, अमृत अभिजात ने बादामी कॉलोनी, तोरा एवं आवास विकास सेक्टर 2 व सेक्टर 4 का किया स्थलीय निरीक्षण दिए आवश्यक दिशा निर्देश
नैमिष टुडे / विष्णु सिकरवार
आगरा। प्रमुख सचिव नगर विकास, नगरीय रोजगार एवं गरीबी उन्मूलन,अमृत अभिजात नेआगरा शहर हेतु अमृत तथा अमृत -2.0 के अंतर्गत वाटर सप्लाई तथा सीवरेज लाइन के कराए गए कार्यों का निरीक्षण किया तथा जरूरी दिशा निर्देश दिए।
प्रमुख सचिव ने सर्व प्रथम बादामी कॉलोनी, तोरा, धांधूपुरा, में वाटर सप्लाई तथा नवीन सीवरेज कनेक्शन के कराए गए कार्यों का निरीक्षण किया, तथा स्थानीय लोगों व कनेक्शन धारकों से बात की, प्रमुख सचिव ने सीवरेज कनेक्शन धारकों से सीवरेज कनेक्शन लेने से पहले तथा उसके बाद उन्हें क्या लाभ तथा फायदे हुए के बारे में जानकारी ली, सभी ने नवीन सीवरेज लाइन के फायदे गिनाए, प्रमुख सचिव महोदय ने सीवरेज टैक्स के बारे में जानकारी ली, जिसमें बताया गया कि उनके द्वारा अभी बिल की अदायगी नहीं की जा रही है। उन्होंने सभी उपभोक्ताओं से अच्छी गुणवत्तापूर्ण सीवरेज सुविधा मुहैया कराने हेतु समय से बिल भुगतान करने को प्रेरित किया तथा विद्युत बिल की तरह ही समय से ऑनलाइन भुगतान करने को कहा। सीवर लाइन की सुविधा प्राप्त होने पर कॉलोनी निवासियों ने प्रमुख सचिव महोदय से समय से भुगतान करने तथा सीवरेज लाइन डाले जाने की सराहना की।
तत्पश्चात प्रमुख सचिव ने आवास विकास सेक्टर 2 में अमृत योजना में गंगा जल आपूर्ति, सेक्टर 4, स्थित सीवरेज पंपिंग स्टेशन तथा फ्रैंडसपुरम कॉलोनी सिकंदरा, बोदला रोड के सीवरेज लाइन के किए गए कार्यों का निरीक्षण किया। प्रमुख सचिव महोदय ने स्वयं गंगा जल प्रोजेक्ट के अंतर्गत आपूर्ति किए जा रहे जल के प्रेशर को देखा, सभी जगह प्रेशर ठीक मिला, उन्होंने गृहस्वामियों से सीवरेज कनेक्शन , हाउस टैक्स, वाटर टैक्स आदि के भुगतान के बारे में जानकारी ली, अधिकांश उपभोक्ता सीवरेज तथा जल सप्लाई हेतु किए गए ऑनलाइन, ऑफलाइन बिल भुगतान नहीं दिखा सके, प्रमुख सचिव महोदय ने संबंधित को सीवर कनेक्शन कर बिल भुगतान कराया जाना सुनिश्चित किए जाने के निर्देश दिए।
निरीक्षण में अपर नगरायुक्त सुरेन्द्र यादव, मुख्य अभियंता (आगरा जोन) आर के पंकज, राजपूत जीएम जल कल विभाग, स्वतंत्र सिंह, वरिष्ठ अभियंता निर्माण मंडल जल निगम (नगरीय) रमेश चंद्र, अधिशासी अभियन्ता जल निगम (नगरीय) सहित अन्य संबंधित अधिकारीगण आदि मौजूद रहे।