दो कारों में हुई जोरदार टक्कर हादसे में सात लोग हुए घायल गाड़ियों के परखच्चे उड़े
नैमिष टुडे /विष्णु सिकरवार
आगरा। किरावली के कस्बा मिढ़ाकुर में सोमवार को भीषण सड़क हादसा हो गया। जिसमें दो गाड़ियों की आपस में जोरदार टक्कर हो गई। टक्कर इतनी भीषण थी कि दोनों गाड़ियों के परखच्चे उड़ गए। हादसे में सात लोग घायल हुए। राहगीरों ने चौकी मिढ़ाकुर पुलिस को हादसे की सूचना दी सूचना पर पहुंची पुलिस ने राहगीरों की मदद से गाड़ियों में फंसे लोगों को बमुश्किल बाहर निकाला। इसके अलावा पुलिस ने तत्काल घायलों को एसएन हास्पिटल भिजवाया गया। दोनों ही गाड़ियां राजस्थान नंबर की हैं।
हादसे की मुख्य वजह ओवर टेक करना बताया गया
है। हादसे में घायल सुनीता शर्मा (38), योगेश (28), मोहित (23), राहुल, शिवदयाल (40), रामचंद्र व मेहता हैं। वहीं एक्सीडेंट की वजह से हाईवे पर यातायात प्रभावित हो गया। पुलिस ने जल्द ही क्रैन से क्षतिग्रस्त गाड़ियों को सड़क से हटवाकर यातायात सुचारू करवाया।