रक्षाबंधन पर्व पर दो गरीब परिवारों को एक माह का राशन और एक -एक हजार रुपए नगद देकर की मदद
नैमिष टुडे / विष्णु सिकरवार
आगरा। ताजनगरी आगरा में जाटव महापंचायत महिला उत्थान परिषद की तरफ से ग्राम पंचायत नैनाना जाट के गाँव हरीनगर में दो गरीब परिवार के लोगों को रक्षाबंधन पर उनके परिवार को एक महीने का राशन और 1000,1000 रुपए उपलब्ध कराए। जिनमें सहयोग करने वाले समाजसेवी राजनीतिज्ञ राजकुमार सिंघल, सुरेंद्र, जाटव महापंचायत महिला उत्थान परिषद की अध्यक्षा श्रीमति रीनू वर्मा, जाटव महापंचायत महिला उत्थान परिषद के सदस्य दिनेश जाटव, श्रीमति ममता, श्रीमती आशा, श्रीमती सुमन, श्रीमती संध्या, राहुल चंचल, का सहयोग रहा।