
तहसीलदार विक्रम चाहर को पितृ शोक
नैमिष टुडे /विष्णु सिकरवार
आगरा। तहसीलदार विक्रम सिंह चाहर के पिता कैप्टन दर्याब सिंह का लंबी बीमारी के चलते 74 वर्ष की आयु में सोमवार को निधन हो गया। कैप्टन दर्याब सिंह ने 20 जाट यूनिट जाट रेजीमेंट में 32 वर्ष देश सेवा की थी। वर्तमान में वो आगरा मधुनगर स्थित हस्तिनापुर कॉलोनी में रह रहे थे। कैप्टन दर्याब सिंह का अंतिम संस्कार सोमवार को ही उनके पैतृक गांव मुरकिया में हुआ।
उनके दो बेटे तहसीलदार विक्रम सिंह चाहर जिला फर्रुखाबाद में तैनात हैं व दूसरे बेटे पुष्पेंद्र चाहर एक निजी कंपनी में अधिकारी है। उनके निधन पर चाहर खाप के संरक्षक बीओ उदयवीर सिंह चाहर, प्रवक्ता सुखबीर सिंह चाहर, प्रधान वीरपाल चाहर, पूर्व प्रधान अकोला जितेंद्र चाहर उर्फ लाला, पूर्व प्रधान राजवीर चाहर, पुरुषोत्तम फौजदार, अनिल चाहर, अजीत चाहर प्रमुख भारतीय किसान महासभा, जसवंत चाहर, गुड्डू चाहर, बृजेश चाहर, सचिन चाहर, किसान नेत्री सावित्री चाहर ने शोक व्यक्त किया है।